ADVERTISEMENT

ब्रोकरेजेज ने घटाया वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस, AGR पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया कंपनी के लिए निगेटिव

सिटी रिसर्च ने टारगेट प्राइस को 22 रुपये से घटाकर 17 रुपये कर दिया है और BUY रेटिंग को बरकरार रखा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:51 PM IST, 20 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ब्रोकरेजेज ने वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का टारगेट प्राइस घटाया है. AGR मामले में वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उस क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया है, AGR की कैलकुलेशन दोबारा करने की मांग की गई थी. इसका ही कंपनी पर असर पड़ा है. सिटी रिसर्च और नुवामा ने वोडाफोन आइडिया के टारगेट प्राइस को घटा दिया है.

सिटी रिसर्च

सिटी रिसर्च ने टारगेट प्राइस को 22 रुपये से घटाकर 17 रुपये कर दिया है और BUY रेटिंग को बरकरार रखा है. टारगेट प्राइस 63% की अपसाइड को दिखाता है. उसने गुरुवार को एक ब्रोकरेज नोट में कहा कि शीर्ष अदालत की ओर से याचिका खारिज करना साफ तौर पर कंपनी के लिए नेगेटिव है, क्योंकि छूट की उम्मीद की जा रही थी.

सितंबर 2025 में मौजूदा समय में जारी मोरेटोरियम खत्म होने के बाद वोडाफोन आइडिया की सरकारी बकाया चुकाने की क्षमता को लेकर चिंता दोबारा आएगी. सिटी रिसर्च वोडाफोन आइडिया को हाई-रिस्क स्टॉक मानती है क्योंकि उसकी बैलेंस शीट में गड़बड़ है और कंपनी सरकार की दया पर है.

सिटी रिसर्च ने टारगेट प्राइस इसलिए घटाया क्योंकि वो उम्मीद कर रही थी कि भारत सरकार से उसे छूट मिल जाएगी. इसलिए वो उसे बेहतर बैलेंस शीट वाली उसकी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले देख रहा है. अन्य ब्रोकरेजेज से अलग गोल्डमैन सैक्स ने टारगेट प्राइस 2.2 से बढ़ाकर 2.5 रुपये कर दिया है.

जबकि रेटिंग को SELL पर रखा है. ये 76% का डाउनसाइड दिखता है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से याचिका खारिज करने से न्यूयॉर्क बेस्ड इन्वेस्टमेंट बैंकर के अनुमान में कोई बदलाव नहीं आया क्योंकि वो छूट को शामिल नहीं कर रहे थे. उसने कहा कि अब से वोडाफोन आइडिया फ्री कैश फ्लो के लिए टैरिफ में बार-बार बढ़ोतरी करेगी.

नुवामा

वहीं नुवामा ने वोडाफोन आइडिया के टारगेट प्राइस को 16.5 रुपये से घटाकर 11.5 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि वोडाफोन आइडिया का कैश फ्लो बाकी बचे बकाया का भुगतान करने के लिए पर्याप्त नहीं है. उसके मुताबिक वोडाफोन आइ़डिया की बैलेंस शीट पर 2.5 लाख करोड़ रुपये की लायबिलिटी का असर दिखता है.

कुल लायबिलिटी में से 2.1 लाख करोड़ स्पेक्ट्रम और AGR लायबिलिटी के लिए है. भारत सरकार की ओर से एक बार मोरेटोरियम हटाने के बाद टेलीकॉम्युनिकेशन कंपनी को मार्च 2026 तक 29,000 करोड़ और मार्च 2027 तक 43,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.

नुवामा ने कहा कि सरकार से छूट नहीं मिलने के बाद वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स में गिरावट जारी है. हाल ही में टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर BSNL के पास जाना शुरू हो गया है. 5G शुरू होने के लिए कोई बहुत सीमित विजिबिलिटी है. इसलिए उसके लिए नए सब्सक्राइबर्स हासिल करना मुश्किल होगा.

नोमुरा

नोमुरा को उम्मीद है कि वोडाफोन आइडिया डेट को इक्विटी में कन्वर्ट करने के लिए ऑप्शन में जाएगी. टेलीकॉम्यूनिकेशन कंपनी 12,000 करोड़ रुपये के बकाया को इक्विटी में बदलेगी. ब्रोकर ने 15 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. शेयर की रेटिंग को अपग्रेड करके BUY कर दिया गया है.

दोपहर 11.45 बजे कंपनी का शेयर 0.10% की गिरावट के साथ 10.43 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसमें 4% से ज्यादा तक की गिरावट देखने को मिली है.

शेयर में पिछले 12 महीनों के दौरान 7.82% की गिरावट देखने को मिली है. NSE पर कुल ट्रेडेड वॉल्यूम अब तक दिन में उसके 30 दिन के औसत का 0.44 गुना है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 17.58 है, जो दिखाता है कि शेयर ओवरसोल्ड है. कंपनी को ट्रैक करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से पांच ने BUY, तीन ने HOLD और 14 ने SELL रेटिंग रखी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT