जब बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच दुनिया भर के बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है, जेफरीज का भारत पर भरोसा बढ़ा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारत पर अपना आउटलुक ओवरवेट रखा है, इसके पीछे ब्रोकरेज ने पांच कारण भी बताए हैं कि भारत क्यों दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स के मुकाबले आउटपरफॉर्म करेगा यानी बेहतर प्रदर्शन करेगा.
जेफरीज ने अपने लेटेस्ट नोट में कहा है कि हालांक 'संपूर्ण सूचकांक प्रदर्शन की भविष्यवाणी करना कठिन है, फिर भी भारत को बेहतर प्रदर्शन करने वाला देश बनना चाहिए'.
ब्रोकरेज ने बैंकों, पावर, टेलीकॉम, ऑटो और रियल एस्टेट को प्राथमिकता दी है. टॉप स्टॉक्स पिक्स में HDFC बैंक लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, JSW एनर्जी लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, TVS मोटर, आयशर मोटर्स और मैक्रोटेक डेवलपर्स शामिल हैं.
हाल ही में हुए फेरबदल में जेफरीज ने बिजली की बढ़ती मांग के कारण NTPC और कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन BPCL को भी अपनी सूची में शामिल कर लिया, जबकि नॉन- पावर मिक्स के कारण सीमेंस इंडिया में निवेश घटा दिया.