ADVERTISEMENT

अदाणी पोर्ट्स को मैक्वेरी ने दी 'Outperform' की रेटिंग; टारगेट प्राइस 1,500 रुपये

अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2025-29 के दौरान ऑर्गेनिक घरेलू बिजनेस ग्रोथ के लिए 80,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की योजना बनाई है
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:31 AM IST, 11 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मैक्वेरी (Macquarie) ने अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports & Special Economic Zone Ltd.) पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है, जो इसके स्वस्थ कैश फ्लो और अपने सेक्टर में इसकी बेहतर स्थिति के आधार पर है.

ब्रोकरेज ने अदाणी पोर्ट्स के लिए टारगेट प्राइस 1,500 रुपये प्रति शेयर दिया है, ब्रोकरेज ने ये टारगेट प्राइस पूरे देश के मुकाबले कंपनी के शानदार औसत पोर्ट वॉल्यूम को ध्यान में रखते हुए दिया है. कंपनी के लॉजिस्टिक्स कारोबार के और अधिक विस्तार से भी इसे सपोर्ट मिला है.

अदाणी पोर्ट्स पर मैक्वेरी 

ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स भारत की लंबी अवधि में ग्रोथ की क्षमता का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, क्योंकि इसके कारोबार देश के विकास के साथ थीमेटिक रूप से जुड़े हुए हैं. कंपनी के डायवर्सिफाइड पोर्ट और कार्गो मिक्स से भी इसको मजबूती मिली है. मैक्वेरी के मुताबिक, लॉजिस्टिक्स की बढ़ती इंटीग्रेटेड प्रकृति से ग्राहकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.

स्वस्थ रिकरिंग ऑपरेटिंग कैश फ्लो ऊंचा बने रहने की संभावना है और इसके डायवर्सिफिकेशन और कस्टमर पार्टनरशिप से भी सपोर्ट मिल रहा है.

पोर्ट्स में सबसे बेहतर स्थिति

लॉजिस्टिक्स में तेजी से हो रही ग्रोथ के साथ अदाणी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर बनी हुई है. ब्रोकरेज का कहना है कि देश के मुकाबले कंपनी का कार्गो वॉल्यूम दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ेगा. ब्रोकरेज ने कहा कि कार्गो हैंडलिंग, पोर्ट्स की लोकेशन, समुद्रतट कनेक्टिविटी, कस्टमर पार्टनरशिप इसके प्रमुख सकारात्मक पहलू हैं.

तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स बिजनेस का नेटवर्क प्रभाव भी ग्रोथ की साफ साफ तस्वीर पेश करता है. कंपनी के लॉजिस्टिक्स बिजनेस के लिए मैनेजमेंट का लक्ष्य FY2025 से 2029 तक 40-45% रेवेन्यू CAGR है.

ग्रोथ में निवेश

अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2025-29 के दौरान ऑर्गेनिक घरेलू बिजनेस ग्रोथ के लिए 80,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की योजना बनाई है (FY2015-24 के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के ऑर्गेनिक कैपेक्स के मुकाबले). इसमें घरेलू पोर्ट्स (45,000-50,000 करोड़ रुपये) और लॉजिस्टिक्स (20,000-25,000 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

घरेलू मोर्चे पर बड़े पैमाने पर कैपेक्स की योजना के साथ, अदाणी ग्रुप की कंपनी अंतरराष्ट्रीय पोर्ट विस्तार के मौकों का भी मूल्यांकन करेगी. अदाणी पोर्ट्स का लक्ष्य 2030 तक 800-850 mmt घरेलू कार्गो वॉल्यूम है, जिसका मतलब है कि FY2024 से FY2031 तक 11% घरेलू कार्गो CAGR होगा.

मजबूत कैश फ्लो

मैक्वेरी के मुताबिक, विकास के लिए ढेरों संभावनाएं हैं. अदाणी पोर्ट्स का एवरेज ऑपरेटिंग कैश फ्लो Ebitda के मुकाबले पिछले साल के मुकाबले करीब 75% था. ब्रोकरेज का अनुमान है कि उम्मीद है कि इन-पोर्ट कार्गो मिक्स को देखते हुए कैश फ्लो मजबूत बना रहेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT