ADVERTISEMENT

मिडकैप स्टॉक बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगे: जेफरीज

जेफरीज ने निवेशकों को 'सलेक्टिव' बने रहने की सलाह भी दी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:41 PM IST, 13 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मिडकैप स्टॉक (Midcap Stocks) वित्त वर्ष 2024-2026 में बड़े प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेंगे, ये बात दिग्गज ब्रोकरेज जेफरीज ने कही है. हालांकि जेफरीज ने निवेशकों को 'सलेक्टिव' बने रहने की सलाह भी दी है.

ब्रोकरेज ने कहा कि इंडिया SMID ने 2024 में समाप्त वर्ष में बेहतर प्रदर्शन जारी रखा, जिसमें NSE मिडकैप 100 के लिए हायर रिटर्न रहा. ये निफ्टी के मुकाबले 23% बढ़ा है. ब्रोकरेज के मुताबिक, ये हायर EPS ग्रोथ की उम्मीदों से प्रेरित है.

ब्रोकरेज ने कहा कि NSE मिडकैप 100 की प्रति शेयर अर्निंग्स वित्त वर्ष 24-26 में 20% से अधिक कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट दर्ज करने का अनुमान है. जबकि निफ्टी 50 के लिए ये 12% है. साथ ही, ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 में हम सलेक्टिव बने रहने का भी सुझाव देते हैं.

ब्रोकरेज के लिए इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज थीम है. एम्बर एंटरप्राइजेज, केनेस और डिक्सन ने 2024 में 135-180% की तेजी दिखाई है, जो इंडेक्स रिटर्न (NSEMCAP में +23% की तेजी) से कहीं आगे है.

भारत सरकार का वैल्यू एडिशन, चीन 1+ स्ट्रैटेजी और सस्ते श्रम पर ध्यान केंद्रित करने से वित्त वर्ष 24-26 में उद्योग CAGER में 30%+ की ग्रोथ हो सकती है. 2025 में, ब्रोकरेज प्रिस्क्रिप्टिव OEM के मुकाबले बैकवर्ड इंटीग्रेशन और कंपोनेंट थीम पर बुलिश है. शेयरों में एम्बर मार्जिन में ग्रोथ करने वाले कंपोनेंट डायवर्सिफिकेशन को देखते हुए इसकी टॉप पसंद है, सिरमा को buy रेटिंग दी है.

पॉलीकैब और फिनोलेक्स केबल्स पर 'buy' की सलाह

ब्रोकरेज ने डिक्सन को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है क्योंकि Q2FY25 की ग्रोथ मुख्य रूप से मोबाइल (बिक्री का 82%) के नेतृत्व में हुई थी, जिसमें कंपनी एक PLI लाभार्थी है. ब्रोकरेज ने कहा, 'मोबाइल PLI अवधि अगले 2-3 साल में समाप्त हो रही है और वैल्यूएशन बढ़ा हुआ है.'

अन्य स्टॉक में ब्रोकरेज ने पॉलीकैब और फिनोलेक्स केबल्स पर 'buy' की सलाह दी है और उन्हें कैपेक्स और हाउसिंग के मामले में दांव के रूप में देखा जा सकता है. इसने वीगार्ड और क्रॉम्पटन पर 'buy', हैवेल्स पर 'hold' और व्हर्लपूल पर 'अंडरपरफॉर्म' की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने तेज रैली के बाद ब्लू स्टार को भी 'hold' कर दिया है.

बिल्डिंग मटेरियल पर ब्रोकरेज ने कहा कि 2024 में टाइल्स में एक्सपोर्ट अधिक माल ढुलाई (रेड सी इश्यू) के कारण प्रभावित हुआ, जिससे घरेलू उद्योग पर दबाव पड़ा. ब्रोकरेज ने कहा, 'हम वित्त वर्ष 26 से वॉल्यूम रिकवरी को ध्यान में रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 25 में वॉल्यूम ग्रोथ अपेक्षाकृत कम रहने की उम्मीद है. साथ ही, वित्त वर्ष 23-24 में खास तौर पर सुप्रीम इंडस्ट्रीज और एस्ट्रल में वॉल्यूम बेस काफी ऊंचा रहा. ब्रोकरेज ने कहा, 'इस तरह, हमने बिल्डिंग प्रोडक्ट कंपनियों के लिए EPS में कटौती की है.'

प्लास्टिक पाइप्स में ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 25-26 में औसतन 13-15% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान लगाया है. साथ ही, उसने कहा कि PVC में उतार-चढ़ाव पर भी नजर रखी जा सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT