ADVERTISEMENT

अदाणी पावर अपनी क्षमताओं में लगातार निवेश से भविष्य में विकास के लिए तैयार, FY31 तक 30.67 GW का लक्ष्य: वेंचुरा

फर्म का कहना है कि कंपनी भविष्य में आने वाली डिमांड को रणनीतिक रूप से मजबूत क्षमता विस्तार योजनाओं के साथ पूरा करने के लिए तैयार है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:13 AM IST, 24 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने अदाणी पावर (Adani Power) में खरीदारी की राय दी है, फर्म ने अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने भारत के इस सबसे बड़े प्राइवेट कोयला आधारित थर्मल पावर प्रोड्यूसर के लिए टारगेट प्राइस 806 रुपये दिया है, जो कि करेंट मार्केट प्राइस से 55% की ग्रोथ को दर्शाता है.

भविष्य में विकास के लिए तैयार

17.55 GW की इंस्टॉल्ड कैपिसिटी वाले अदाणी पावर के लिए वेंचुरा की एनालिसिस कहती है कि कोयल की बढ़ी हुई उपलब्धता और बिजनेस का विस्तार वो फैक्टर्स हैं, जो इसकी ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं. कंपनी अपनी थर्मल पावर क्षमता में लगातार निवेश के माध्यम से भविष्य में विकास के लिए तैयार है.

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इंपोर्टेड कोयले कम कीमतों और बेहतर हुई घरेलू कोयले की उपलब्धता से बिजली की बढ़ती मांग ने अदाणी पावर के औसत PLF (Plant Load Factor) में काफी सुधार किया है. जो FY2023 में 48% से बढ़कर H1FY25 में 72% हो गया है - जो सात वर्षों में इसका उच्चतम स्तर है. इस शानदार ग्रोत ने हमारे पिछले अनुमानों को पार कर लिया है और कंपनी के रेवेन्यू परफॉर्मेंस और ऑपरेशनल मुनाफा मजबूत किया है.

FY31 तक 30.67 GW का लक्ष्य

फर्म का कहना है कि कंपनी भविष्य में आने वाली डिमांड को रणनीतिक रूप से मजबूत क्षमता विस्तार योजनाओं के साथ पूरा करने के लिए तैयार है. अदाणी पावर थर्मल पावर क्षमता में लगातार निवेश के जरिए भविष्य में ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका लक्ष्य FY31 तक 30.67GW की कुल क्षमता को हासिल करना है. इससे भारत के थर्मल पावर सेक्टर में कंपनी की हिस्सेदारी FY24 में 6% से बढ़कर FY31 तक 11% होने की उम्मीद है.

अदाणी पावर में निवेश क्यों करें?

ब्रोकरेज फर्म ने उन कारणों का हवाला दिया है, जिससे अदाणी पावर निवेश के लिहाज से एक आकर्षक कंपनी है. फर्म के मुताबिक लिस्टेड भारतीय थर्मल पावर प्रोड्यूसर्स में, अदाणी पावर सबसे बड़ी, सबसे तेजी से बढ़ती और परिचालन रूप से कुशल कंपनियों में से एक है.

  • 80% कैपिसिटी लॉन्ग टर्म, लाभकारी पावर परचेज एग्रीमेंट (PPAs) के तहत है

  • घरेलू ईंधन की जरूरतों का 84% लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत सुरक्षित किया है

  • ऑपरेशनल 17.55 GW के साथ 13.12 GW पाइपलाइन में है, इससे कुल क्षमता को 30.67 GW करने का लक्ष्य है

  • ईंधन की उपलब्धता के रास्ते में आने वाली बाधाओं को कम करने से क्षमता विस्तार अधिक होने की संभावना है

  • ग्रोथ की भरपूर संभावनाओं के साथ मजबूत डेट सर्विसिंग क्षमता (क्रेडिट रेटिंग AA)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT