ट्रंप टैरिफ की वजह से फैली अनिश्चितता ने सोने की चमक को और बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में सोना हर रोज नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है. इक्विटी बाजारों में निवेशकों का भरोसा घटा है और वो सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने की ओर मुड़ रहे है.
घरेलू बाजारों में सोना चमक रहा है और रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार को MCX पर सोने का जून वायदा 1,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी के साथ पहली बार 97,000 रुपये के पार निकल गया है, सोने ने अभी 97,022 रुपये का नया लाइफ टाइम हाई बनाया है.
इस महीने सोना वायदा अबतक 6,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ चुका है. इसके पहले MCX पर 17 अप्रैल को सोने का जून वायदा ने 95,935 रुपये का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. हालांकि इस ऊंचाई से सोना फिसलकर 95,239 पर बंद हुआ था.
MCX पर चांदी वायदा 1,300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी के साथ 96,374 रुपये किलो पहुंच चुका है. 17 अप्रैल को चांदी वायदा 95,650 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई तक पहुंचा था, हालांकि काफी उतार चढ़ाव के बाद ये 95,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.
इंडिया बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम सोने का रेट 97,180 रुपये चल रहा है. दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 96,840 रुपये चल रहा है. मुंबई में ये 97,00 रुपये है, कोलकाता में 10 ग्राम सोना 96,880 रुपये का है, चेन्नई में 97,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और बेंगलुरु में ये 97,110रुपये के करीब है.
कॉमेक्स पर सोने के जून वायदा ने पहली बार 3,400 डॉलर प्रति आउंस को पार किया है, कॉमेक्स वायदा ने 3,418.26 डॉलर का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है और फिलहाल इसी ऊंचाई के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स अब 99 डॉलर के नीचे फिसल चुका है, इसने भी सोने का भाव बढ़ाया है.
ट्रंप टैरिफ की वजह से कई ब्रोकरेजेस ने इकोनॉमी में मंदी की आशंका जताई है. माना जा रहा है कि आने वाले आर्थिक आंकड़े इस बात की तस्दीक करेंगे कि अमेरिका समेत दुनिया की इकोनॉमी में दिक्कतें हैं. ये तय माना जा रहा है कि मंगलवार को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) अपने नए अनुमानों में ग्रोथ आउटलुक को घटाने वाला है. साथ ही PMI (Purchasing Manager Indexes) के आंकड़े राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लागू करने के बाद अर्थव्यवस्था की एक बड़ी तस्वीर पेश करेंगे, इस पर भी दुनिया की नजरें रहेंगी.