ADVERTISEMENT

रिकॉर्ड हाई पर गोल्‍ड, भाव ₹96,450 तक पहुंचा! सोने में निवेश को लेकर क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय?

Gold hits record high: दिल्ली में एक दिन में भाव में 6,250 रुपये का उछाल दिखा. सोने में ये तेजी लोकल ज्वेलर्स और रिटेलर्स की भारी खरीद के चलते आई है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी10:52 AM IST, 11 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Gold-Silver Price Latest: अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोना एक बार फिर रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई यानी अपने अब तक के सर्वोच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को MCX पर सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

पिछले कारोबारी सत्र में ₹92,033/10 ग्राम के भाव पर क्‍लोज हुआ गोल्‍ड, शुक्रवार की सुबह ₹92,463/10 ग्राम पर खुला. कुछ ही समय में सोना ₹93,940/10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. हालांकि बंद ₹93,887/10 ग्राम के भाव पर हुआ है.

देश के बडे बाजारों में हाजिर बाजार में भाव 96,000 रुपये/10 ग्राम के पार चला गया. दिल्ली में भाव 96,450रुपये/10 ग्राम तक पहुंच गया.

चांदी की कीमतों में भी तेजी रही. MCX पर चांदी ₹92,000/किलोग्राम के भाव पर खुली, जो कि पिछले सत्र में ₹91,595 थी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी उछला सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया. शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में सोना पहली बार $3,200/औंस का स्तर पार कर गया. US फ्यूचर्स में इसमें 1.9% की तेजी ($3,236/औंस) देखी गई. स्पॉट गोल्ड 1.3% के उछाल के साथ $3,216.48/औंस पर ट्रेड हो रहा था और इंट्राडे में ये $3,219.73/औंस पर पहुंच गया. इस हफ्ते सोना 5% से ज्यादा चढ़ चुका है.

क्‍यों है सोने के भाव में तेजी?

सोने के भाव में तेजी के पीछे केडिया एडवायजरी के MD अजय केडिया का कहना है कि टैरिफ वॉर को लेकर चिंता और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोने में तेजी आई है. इसके साथ ही शॉर्ट-कवरिंग ने भी कीमतों को सपोर्ट दिया है. निवेशक सोने को तरजीह दे रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन का भी असर देखा जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर टैरिफ 145% तक बढ़ा दिया है. जवाब में चीन भी हर अमेरिकी टैरिफ का मुकाबला अपने टैरिफ से कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 84% से भी ज्यादा कर दिया है.

क्‍या करें निवेशक?

अगर आप सोने-चांदी में निवेश की सोच रहे हैं तो मौजूदा वैश्विक हालात और बाजार की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए सावधानी जरूरी है.

केडिया एडवायजरी के अनुसार, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत $3,320/औंस तक जा सकती है, जबकि MCX पर इसका भाव ₹95,000/10 ग्राम तक जा सकता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT