ADVERTISEMENT

Gold New Record High: 1 लाख रुपये की ओर सोना! MCX गोल्ड पहली बार ₹95,000 के पार, टैरिफ अनिश्चतताओं से बढ़ी चमक

ट्रंप टैरिफ की वजह से फैली अनिश्चितता की वजह से दुनिया भर के इक्विटी मार्केट्स में निवेशक आशंकित है, जब भी ऐसा होता है, सोना एक सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में देखा जाता है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी04:20 PM IST, 16 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ट्रंप के टैरिफ ने दुनिया भर में जो अनिश्चितताओं और शंकाओं का बाजार गर्म किया उसका फायदा सोने में निवेश करने वालों को मिल रहा है. सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.

सोना नई ऊंचाई पर

घरेलू बाजार में सोना जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, अगर वो बरकरार रही तो सोना वायदा बहुत जल्द ही 1 लाख रुपये की ऊंचाई तक पहुंच जाएगा. बुधवार को MCX यानी मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के जून वायदा ने 1,984 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 95,435 रुपये का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. सोना वायदा ने पहली बार 95,000 की ऊंचाई को पार किया है.

ट्रंप के टैरिफ की वजह से इस महीने सोने की कीमतों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला, सोना जून वायदा इस महीने अबतक 5,200 रुपये तक चढ़ चुका है. शाम 4 बजे तक सोने का जून वायदा 1587 रुपये की तेजी या 1.7% की मजबूती के साथ 95,038 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नई ऊंचाइयों को छू रहा है. कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा ने 3,333.29 डॉलर प्रति आउंस की नई ऊंचाई को छू लिया है. फिलहाल सोना वायदा में 80 डॉलर की मजबूती है और ये 3,320 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है.

सोने की कीमतों में क्यों है तेजी

ट्रंप टैरिफ की वजह से फैली अनिश्चितता की वजह से दुनिया भर के इक्विटी मार्केट्स में निवेशक आशंकित है, जब भी ऐसा होता है, सोना एक सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में देखा जाता है. जिसकी वजह से सोने की मांग बढ़ती है और सोने के भाव बढ़ते हैं.

दूसरी, तरफ डॉलर इंडेक्स में लगातार दो हफ्ते से गिरावट है, इंडेक्स 100 के नीचे पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स जब भी कमजोर होता है तो गोल्ड को लेकर आकर्षण और बढ़ जाता है क्योंकि दूसरी करेंसी होल्डर्स के लिए सोने को खरीदना आसाना हो जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT