ADVERTISEMENT

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना! क्या इस वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी तेजी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सोने की चमक बरकरार, FY25 में गोल्‍ड में निवेश के क्‍या हैं अवसर और कैसी चुनौतियां सामने हैं, इस रिपोर्ट में जानिए.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी04:04 PM IST, 02 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश में सोने के भाव (Gold Rates) रिकॉर्ड तेजी पर हैं. सोमवार को नया रिकॉर्ड हाई बनने के बाद मंगलवार (2 अप्रैल) को भी कमोडिटी एक्‍सचेंज कॉमेक्‍स और MCX दोनों पर सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर चल रहा है.

मंगलवार को MCX पर 5 अप्रैल की डिलीवरी वाला सोना 301 रुपये की तेजी के साथ 68,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

बीते एक साल (FY24) में सोने की कीमत 13.5% से ज्‍यादा बढ़ चुकी है. सवाल ये है कि 1 अप्रैल से शुरू हुए ताजा वित्त वर्ष (FY25) में सोना क्‍या गुल खिलाएगा! कई सारे ब्रोकरेजेज गोल्‍ड को लेकर FY25 में भी पॉजिटिव बने हुए हैं. हालांकि एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि गोल्‍ड मार्केट तेजी के बाद खुद को थोड़ा करेक्‍ट भी कर सकता है.

रिकॉर्ड हाई पर गोल्‍ड

NDTV Profit हिंदी से बातचीत में केडिया एडवायजरी के MD अजय केडिया ने कहा कि सोना अभी रिकॉर्ड तेजी पर है. हमने दिवाली के समय 59,500 रुपये की एंट्री पर इसका टारगेट 68,000 रुपये रखा था, जो कि सही साबित हुआ. 1 अप्रैल को गोल्‍ड ने 68,500 रुपये की ऊंचाई को छुआ. अब हमने रिवाइज्‍ड टारगेट 70,000 रुपये रखा है.

आगे क्‍या संभावनाएं हैं?

अजय केडिया का कहना है कि गोल्‍ड अभी अपने मैक्सिमम पर चल रहा है और मार्केट आने वाले समय में थोड़ा करेक्‍ट हो सकता है. इसके पीछे 2 बड़े कारण दिखते हैं. पहला- केंद्रीय बैंक की ओर से रेट कट करना और दूसरा- मार्केट में पुराना सोना (Old Gold) आना. भारतीयों के पास उनके घरों में करीब 27 हजार टन सोना है.

टूट सकता है रिसाइक्लिंग का रिकॉर्ड

2019-20 में भी जब गोल्‍ड अपनी ऊंचाई पर था, तो ऐसा हुआ था. उस साल करीब 120 टन पुराना सोना रिसाइक्लिंग के लिए मार्केट में आया था. अजय केडिया ने बताया, 'इस साल गोल्‍ड रिसाइक्लिंग का आंकड़ा 130 टन के करीब जा सकता है और 2019 का रिकॉर्ड टूट सकता है.' बता दें कि बीते साल करीब 117 टन सोना रिसाइकिल हुआ था.

शादी सीजन तो है, लेकिन...

वेडिंग सीजन में गोल्‍ड ज्‍वैलरी की डिमांड तो बढ़नी तय है, लेकिन नए साेने की बजाय लोगों का जोर पुराना सोना देकर गहने बनवाने पर होगा. इंदौर के सर्राफा बाजार के एक बड़े कारोबारी बताते हैं कि मार्केट में फिजिकल डिमांड तो है, लेकिन आने वाले समय में नए सोने की मांग कम हो सकती है. वजह वही है- मार्केट में ओल्‍ड गोल्‍ड का आना. लोग पुराना सोना देकर नए गहने बनवाने के पक्ष में हैं.

तो क्‍या करें निवेशक?

अजय केडिया के मुताबिक, देश में इमोशनल बाइंग (Emotional Buying) होती है. सोने का भाव 6,000 रुपये तक बढ़ चुका है और देखा गया है कि रेट जब हाई पर होता है, तो लोग घर में पड़े पुराने गोल्‍ड से जेवरात बनवाते हैं.

सोने में निवेश के सवाल पर अजय केडिया का एनालिसिस है कि आने वाले कुछ महीनों में मार्केट थोड़ा करेक्‍ट हो सकता है और सोने का भाव 64,000 रुपये के करीब जा सकता है. यहां से 72,000 रुपये का टारगेट लेकर निवेश किया जा सकता है. हालांकि मार्केट में निश्चित कुछ भी नहीं होता!

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT