सोने की चमक लगातार फीकी पड़ती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही बाजारों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के मोर्चे पर कुछ सहमति बनती दिख रही है, जिससे सेफ हेवन के रूप में सोने की डिमांड में कमी आई है.
घरेलू बाजार में MCX पर सोने का जून वायदा में 2,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से सोना वायदा 94,000 रुपये के नीचे फिसल गया है. इंट्राडे में सोना वायदा 93,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक फिसल गया. इसकी पिछली क्लोजिंग 95,518 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना वायदा 2% से ज्यादा टूटा हुआ है. कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा करीब 70 डॉलर प्रति आउंस की कमजोरी के साथ 3,274 पर ट्रेड कर रहा है. इंट्राडे में इसने 3,251.50 का निचला लेवल छुआ है. ये अपने ऑल टाइम हाई से करीब 250 डॉलर तक टूट चुका है.
सोने की कीमतों में ये गिरावट जियो-पॉलिटिकल परिस्थियों में आए सुधार की वजह से देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले तक चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर चल रही टेंशन ने इक्विटी मार्केट को जमीन पर ला दिया था, जिससे निवेशकों ने सोने की ओर रुख किया था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. चीन और अमेरिका के बीच स्विट्जरलैंड के जिनेवा में दो दिनों की बैठक के बाद दोनों देशों की तरफ से कहा ये जा रहा है कि उनके बीच टैरिफ को लेकर कुछ बातों पर डील हुई है. हालांकि वो डील क्या है, इस बारे में अभी कोई विवरण नहीं दिया है.
लेकिन दुनिया भर के बाजारों के लिए यही संकेत काफी था कि अमेरिका और चीन ट्रेड चिंताओं को कम करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़े हैं. इसलिए सुबह से ही एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, भारतीय शेयर बाजार भी करीब 3% तक मजबूत हुए हैं.
इक्विटी मार्केट मजबूत होने का मतलब है कि निवेशक अपना पैसा अभी तक सोने में पार्क करे बैठे थे, वो अब फिर से इक्विटी की ओर मुड़ गए हैं, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. चीन और अमेरिका के बीच जब डील की डिटेल्स साझा की जाएंगी तब हो सकता है कि सोने की चमक और फीकी पड़े.
सिडनी में एटी ग्लोबल मार्केट्स के चीफ मार्केट एनालिस्ट निक ट्विडेल ने कहा कि सुरक्षित निवेश के प्रवाह में और कमी आने से सोने की कीमतें करीब 3,100 डॉलर प्रति आउंस तक गिर सकती हैं. जो लोग बेहतर ट्रेड डील की वजह से सोने में कमी की उम्मीद कर रहे हैं, उनके लिए पहला लक्ष्य 3,100 डॉलर होगा'
इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों से चले आ रहे संघर्ष के बाद युद्ध विराम की घोषणा हुई.दूसरी तरफ ट्रंप की यूक्रेन में शांति स्थापित करने की कोशिश एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है, जिसमें वोलोदिमिर जेलेंस्की ने व्लादिमीर पुतिन को इस हफ्ते बातचीत के लिए कहा है.