ADVERTISEMENT

Gold Price Today: 1 लाख रुपये के बेहद करीब पहुंचा सोना, MCX पर रेट 99,000 रुपये के पार

31 दिसंबर, 2024 से लेकर अबतक, मतलब इस साल के दौरान सोना 22,918 रुपये तक महंगा हुआ है, यानी सोना इस साल अबतक 30% रिटर्न दे चुका है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:55 AM IST, 22 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोना जल्द ही 1 लाख रुपये को पार करने को बेताब है, हर रोज सोना वायदा नए रिकॉर्ड्स बना रहा है. मंगलवार की सुबह MCX पर सोना वायदा ने खुलते ही पहली बार 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव को पार किया, फिर कुछ मिनटों बाद ही इसने 99,000 की ऊंचाई को भी पार कर लिया. सोने की कीमतों में ये तेजी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में दिख रही है.

MCX गोल्ड 99,000 रुपये के पार

घरेलू बाजार में MCX पर सोना वायदा ने इंट्राडे में ₹99,178/10 ग्राम का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. सोना अब 1 लाख रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई को छूने से सिर्फ 833 रुपये ही दूर है. अप्रैल का महीना सोने के निवेशकों के लिए काफी शुभ साबित हुआ है. अभी तक इस महीने सोना 9,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा चढ़ चुका है. इसमें भी पिछले हफ्ते से अबतक सोना करीब 6,000 रुपये तक चढ़ा है. फिलहाल सोना वायदा 1,700 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.

31 दिसंबर, 2024 से लेकर अबतक, मतलब इस साल के दौरान सोना 22,918 रुपये तक महंगा हुआ है, यानी सोना इस साल अबतक 30% रिटर्न दे चुका है. इसमें से भी सोने का रिटर्न 2 अप्रैल 2025 के बाद आया है, जब ट्रंप ने टैरिफ पॉलिसीज का ऐलान किया और पूरी दुनिया के इक्विटी मार्केट्स में हलचल मच गई, निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने की ओर मुड़ गए. 2 अप्रैल से अबतक सोना वायदा ने 9.5% का रिटर्न दिया है.

सोने के साथ ही चांदी की चमक भी बढ़ रही है. MCX पर चांदी का मई वायदा 550 रुपये की तेजी के साथ 95850 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. सोमवार को चांदी 95,247 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी का रिकॉर्ड हाई 1,04,072 रुपये प्रति किलो है. यानी चांदी भी धीरे-धीरे अपने रिकॉर्ड हाई की तरफ बढ़ रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $3,500 के पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना सारे पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ता हुआ 3,500 डॉलर प्रति आउंस के पार निकल गया है और 3,504.12 डॉलर प्रति आउंस का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. कॉमेक्स गोल्ड ने सोमवार को ही 3,400 डॉलर का ऐतिहासिक स्तर पार किया था. एक साल में कॉमेक्स गोल्ड करीब 44% तक रिटर्न दे चुका है. इस महीने अबतक कॉमेक्स गोल्ड ने 11.11% का रिटर्न दिया है.

कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने में तेजी का मुख्य कारण अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के कारण ग्लोबल आर्थिक मंदी की चिंता बढ़ना है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ और ट्रेड पॉलिसीज की अनिश्चितताओं ने वैश्विक बाजारों को अस्थिर कर दिया है, जिससे निवेशक अमेरिकी एसेट्स से दूर हो रहे हैं चीन ने अमेरिका के साथ अपनी कीमत पर आर्थिक सौदे करने के खिलाफ चेतावनी दी है, जिससे तनाव और बढ़ गया है.

ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ट्रंप की ओर से हाल ही में की गई आलोचना ने डॉलर को तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचा दिया है, डॉलर में कमजोरी से सोना अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए अधिक किफायती हो गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT