देश में सोने की कीमतें एक बार फिर से नीचे खिसकती दिख रही है. गोल्ड के रेट्स अपने रिकॉर्ड प्राइस से करीब 5,000 रुपये नीचे आ गए हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार, 3 मार्च की सुबह 7:00 बजे तक 84,460 रुपये/10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गई.
दिल्ली में सोने की कीमत 84,460 रुपये/10 ग्राम रही, जबकि मुंबई में ये कीमत 84,310 रुपये/10 ग्राम थी. कोलकाता में सोना 84,200 रुपये/10 ग्राम पर बिक रहा था, जबकि बेंगलुरु में कीमत 84,380 रुपये/10 ग्राम को पार कर गई. चेन्नई में सोना 84,560 रुपये/10 ग्राम के साथ देश में सबसे महंगा रहा.
20 फरवरी को, 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमतें 89,450 रुपये और 89,050 रुपये/10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं. मंगलवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51 पैसे की गिरावट के साथ कमजोर हुआ. ये गिरावट आयातकों की डॉलर मांग और अमेरिकी व्यापार शुल्क को लेकर अनिश्चितता के कारण हुई.
26 फरवरी से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. 28 फरवरी को सोना 84,450 रुपये/10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया. ये इस साल सोने की कीमतों में पहली बड़ी गिरावट है, क्योंकि कीमतें पिछले रिकॉर्ड स्तर से 4,990 रुपये नीचे आ गई हैं.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, वैश्विक स्पॉट सोने की कीमत 2,867 डॉलर/औंस पर पहुंच गई है. ट्रंप के व्यापार शुल्क और अन्य वैश्विक कारणों से वैश्विक कीमतें उच्च स्तर पर बनी हुई हैं. 24 फरवरी को वैश्विक सोने की कीमत 2,954 डॉलर/औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार, 4 अप्रैल के लिए फ्यूचर्स प्राइस 84,202 रुपये/10 ग्राम पर है.
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत – $2,867/औंस
फरवरी 24 को उच्चतम स्तर – $2,954/औंस
अप्रैल 4 के लिए फ्यूचर कीमत – ₹84,202/10 ग्राम (MCX)
IBJA के अनुसार, सुबह 7:00 बजे चांदी की कीमत 94,270 रुपये/किलोग्राम थी. MCX के अनुसार, 4 अप्रैल के लिए सिल्वर फ्यूचर रेट 94,210 रुपये के करीब चल रहा है. औद्योगिक क्षेत्र में मजबूत मांग के कारण चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. खासकर रिन्युएबल एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में इसके बढ़ते उपयोग के कारण ये तेजी दिख रही है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार की स्थिति पर नजर रखना जरूरी होगा, क्योंकि वैश्विक परिस्थितियों का असर भारतीय बुलियन मार्केट पर पड़ सकता है.