ADVERTISEMENT

Gold at New Record High: नई ऊंचाई पर सोना, भाव ₹85,500 के पार; 1 महीने में मिला बंपर रिटर्न, क्‍याें है गोल्‍ड में तेजी?

MCX पर सोना दोपहर 12:50 बजे के आसपास 602 रुपये की तेजी के साथ 85,503 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:33 PM IST, 10 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है. घरेलू वायदा बाजार में गोल्‍ड की कीमतों में 600 रुपये से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई है और इसी के साथ सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 85,000 रुपये का भाव पार गया है. प्रति 10 ग्राम सोना 85,500 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

हाल के दिनों की तेजी की बात करें तो बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में सोना 2,100 रुपये से ज्यादा चढ़ा है. सोने में ऐसी ताबड़तोड़ तेजी आई है कि 1 महीने में ये 9% से ज्यादा चढ़ गया है. वहीं, इस साल की बात करें तो करीब 11% से ज्यादा का उछाल देखा गया है. घरेलू बाजारों के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. Comex पर सोने ने $2921.84 का नया लाइफ टाइम हाई बनाया है. सोना करीब 34 डॉलर की जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

MCX पर सोना दोपहर 12:50 बजे के आसपास 602 रुपये की तेजी के साथ 85,503 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को ये 84,888 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 95,421 रुपये/किलोग्राम पर चल रही थी. शुक्रवार को ये 95,333 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सोना

दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 86,070 रुपये/10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर बना रहा. गुरुवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमतों के रिकॉर्ड का सिलसिला जारी था और ये करीब 270 रुपये चढ़कर 86,070 रुपये/10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. इस बीच, चांदी की कीमतें भी स्थिर रही थीं.

सोने में तेजी की क्‍या है वजहें?

ग्लोबल बाजारों में टैरिफ वॉर के बीच रुपये में कमजोरी के चलते निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इससे गोल्‍ड की कीमतों में तेजी आ रही है. रुपया सोमवार को ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. रुपये में आज बड़ी गिरावट दर्ज हुई. रुपया सोमवार को 53 पैसे की कमजोरी के साथ 87.95 के स्तर रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया.

इस गिरावट के साथ ही, रुपया अब इस साल की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी हो गई है. इस साल रुपया अबतक 2.6% तक टूट चुका है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच डॉलर में मजबूती से रुपये पर दबाव बन रहा है. इस स्थिति ने मार्केट में टेंशन पैदा किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT