ADVERTISEMENT

सोने की कीमतों को लेकर सिटी क्यों है इतना बुलिश! 6–18 महीने में $3000 के पार जाएंगे भाव

सिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रियल और नॉमिनल यील्ड में बढ़ोतरी, शॉर्ट टर्म इंटरेस्ट रेट मार्केट में फेडरल रिजर्व के सख्त रवैये और मजबूत अमेरिकी डॉलर के बावजूद सोने की कीमतों तेजी देखने को मिली है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:29 AM IST, 16 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोने की कीमतें कहां तक जाएंगी, क्या सोना की चमक आगे भी ऐसे ही बढ़ेगी. रिसर्च कंपनी सिटी ने सोने की कीमतों को लेकर अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि सोना अगले 6 से 18 महीने में 3,000 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकता है.

सिटी की ओर से जारी अनुमान को सही मानें तो ये मौजूदा भाव से करीब 20% का प्रीमियम है और स्पॉट कीमतों से 25% ज्यादा है. सिटी का अनुमान है कि सोने के भाव साल 2024 की दूसरी छमाही में $2,500/आउंस के पार निकल जाएंगे.

सोने पर सिटी की राय

  • अगले 6-18 महीनों में सोना $3,000/आउंस पहुंचेगा

  • 2Q कमोडिटीज आउटलुक से सोने की कीमतों का अनुमान बढ़ाया

  • मई/जून में कीमतों में गिरावट के बावजूद $2,200/आउंस पर मजबूत खरीदारी का सपोर्ट

  • सोना 2024 की दूसरी छमाही में $2,500/आउंस का स्तर तोड़ सकता है

  • फेड के रेट कट और ट्रेजरी रैली से सोना $3,000/आउंस तक पहुंच सकता है

सोने की कीमतों को कहां से मिला सहारा

सिटी का कहना है कि सोने की कीमतों को जियोपॉलिटिकल तनावों से सपोर्ट मिला है, जो कि रिकॉर्ड-इक्विटी सूचकांक स्तरों के साथ मेल खाता है. इसका नतीजा ये हुआ कि रिस्क-फ्री माहौल की ओर तेज बदलाव से सोने की कीमतों में आगे और भी तेजी आ सकती है.

सोने की स्पॉट कीमतें बीते 12 महीने में करीब 20% तक बढ़ी हैं. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक इसने 12 अप्रैल को $2,431.53 प्रति आउंस का ऑल टाइम हाई भी बनाया था. सिटी रिसर्च ने अपने बेसलाइन सोने की कीमत के आउटलुक को भी बदला है. 2024 के अनुमान को 6.8% बढ़ाकर 2,350 डॉलर प्रति आउंस कर दिया है, जबकि 2025 के अनुमान में 40% की बढ़ोतरी के साथ 2,875 डॉलर प्रति आउंस कर दिया गया है, जो कि एक बड़ा बदलाव है.

सिटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि हालांकि मई या जून में बुलियन कीमतों में गिरावट बढ़ सकती है, लेकिन सोने की कीमतें में 2,200 डॉलर प्रति आउंस के स्तर के आसपास मजबूत खरीद सपोर्ट बनने की उम्मीद है.

फिर भी चमकेगा सोना

सिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रियल और नॉमिनल यील्ड में बढ़ोतरी, शॉर्ट टर्म इंटरेस्ट रेट मार्केट में फेडरल रिजर्व के सख्त रवैये और मजबूत अमेरिकी डॉलर के बावजूद सोने की कीमतों तेजी देखने को मिली है. सिटी ने कहा कि जब फेडरल रिजर्व का ब्याज दर में कटौती का एक दौर शुरू होगा और उसके बाद ट्रेजरी मार्केट में रैली आएगी, ये सोने की कीमतों को 3,000 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंचाने के लिए उत्प्रेरक का काम कर सकती है.

इससे भी जरूरी बात ये है कि बुलियन कॉम्प्लेक्स अमेरिकी ब्याज दरों और अमेरिकी डॉलर से अब अछूता हो गया है, जिससे पता चलता है कि मजबूत भौतिक खपत वाले कारक (उदाहरण के लिए, भारत/चीन इंपोर्ट, बार/सिक्का), जियो पॉलिटिकल हेजिंग मार्केट सपोर्ट कर रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT