ADVERTISEMENT

Gold-Silver Price: गोल्ड में ₹300 की तेजी, चांदी में रिकवरी

31 मार्च के मुकाबले सोने में हल्की तेजी है. वहीं चांदी में निचले स्तर से रिकवरी है.
NDTV Profit हिंदीजितेन्द्र ज्योति
NDTV Profit हिंदी07:08 PM IST, 03 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Gold Prices Today: सोने में शुक्रवार को गिरावट के बाद आज फिर से तेजी दिख रही है, MCX पर सोने का जून वायदा करीब 200 रुपये चढ़कर ₹59,800/10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है. चांदी में निचले स्तर से रिकवरी है. MCX पर चांदी वायदा करीब 70 रुपये गिरकर ₹70,400 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.

सोना ₹59,800 के करीब

निवेशकों ने आज फिर से सोने की ओर खरीदारी का रुख किया है. शुक्रवार यानी 31 मार्च के ₹59,612 के मुकाबले आज सोने की शुरुआत ₹59,240 पर हुई. शाम 5 बजे तक सोना ₹59,700 प्रति 10 ग्राम के आस-पास कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में गोल्ड फ्यूचर ने ₹59,810 के ऊपरी स्तर को छुआ है.

20 मार्च को सोने ने ₹60,455 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था.

चांदी का क्या है हाल?

सोने के साथ-साथ चांदी में भी निचले स्तर से शानदार रिकवरी है. MCX पर चांदी वायदा करीब 20 रुपये चढ़कर ₹72,200 रुपये प्रति किलो के ऊपर कारोबार कर रही है (शाम 5 बजे का भाव). इंट्राडे में चांदी ने ₹72,240 रुपये प्रति किलो का स्तर भी छुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना वायदा आज शाम 5 बजे तक हल्की तेजी के साथ $1992.3 प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है.

बुलियन मार्केट का हाल

अब एक नजर बुलियन मार्केट्स में सोने की कीमतों पर भी डाल लेते हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट के मुताबिक फाइन गोल्ड का रेट आज यानी 3 अप्रैल को ₹59,251 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट का रेट ₹57,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

कच्चेे तेल में उबाल जारी है. ब्रेंट क्रूड $84 के पार कारोबार कर रहा है. सोने-चांदी की कीमतों पर भी इसका असर होगा इसमें दो राय नहीं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT