ADVERTISEMENT

Gold-Silver Prices: सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, इस महीने सोना करीब 2,000 रुपये महंगा हुआ

Gold-Silver Prices: आज सोने के भाव अधिकतम 71,720 रुपये/10 ग्राम तक भी पहुंचे. ये इसका 4-हफ्ते का हाई था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:28 PM IST, 19 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी, दोनों के ही वायदा भाव में तेजी है.

सोमवार को MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 275 रुपये की तेजी के साथ इंट्राडे में 71,720 रुपये पर पहुंच गया, जो कि 4 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है. चांदी का सितंबर वायदा 500 रुपये चढ़कर इंट्राडे में 84,179 रुपये/किलो पहुंच गया.

अगस्त में अबतक सोना 2,000 रुपये महंगा

अगस्त महीने की बात करें, तो सोना वायदा 2,000 रुपये से भी ज्यादा महंगा हो चुका है. 31 जुलाई को सोने का अक्टूबर वायदा 69,655 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि सोने का अक्टूबर वायदा सोमवार को 71,720 रुपये पर पहुंच गया.

इसी तरह, 31 जुलाई को चांदी का सितंबर वायदा 83,596 पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को चांदी का सितंबर वायदा इंट्राडे में 84179 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा. मतलब अगस्त में इसमें 580 रुपये का इजाफा हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी है और गोल्ड प्राइस 2,500 डॉलर/आउंस के पार बना हुआ है. दरअसल जेरोम पॉवेल द्वारा जैकसन होल सिंपोसियम में जो स्पीच दी गई है, उससे निवेशकों में US फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के सेंटीमेंट बने हुए हैं.

सोने की कीमतों में क्यों आ रही तेजी?

बजट में गोल्ड पर कस्टम्स ड्यूटी कम होने के बाद से सोने के भाव में अगस्त में तेजी देखी जा रही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी 4% घटाई है. मतलब, अब सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी 10% से घटाकर 6% कर दिया गया है. कस्टम्स ड्यूटी कम होने का फायदा उठाने के लिए लोग सोना खरीद रहे हैं, जिससे भाव बढ़ रहे हैं.

बजट में सोने को प्रोत्साहन देने वाली घोषणाओं का त्योहारी सीजन में डबल इंपैक्ट हुआ है, जब डिमांड वैसे भी तेज हो जाती है. जल्द भारत में शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है, ऐसे में भी अगस्त में डिमांड बनी हुई है.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिसर्च हेड कविता चाको के मुताबिक आगे भी गोल्ड डिमांड बनी रहेगी. उनका अनुमान है कि 2024 की दूसरी छमाही में कुल 50 टन अतिरिक्त डिमांड होगी.

चाको का कहना है कि सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कटौती और इसकी वजह से सोने की लागत में गिरावट से देश में सोने की मांग में तेजी आई है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ड्यूटी में कटौती के बाद से ज्वेलरी रिटेल विक्रेताओं के साथ-साथ कंज्यूमर्स की ओर से भी खरीदारी में गहरी दिलचस्पी देखी गई है.

चाको का कहना है कि हाल ही में खत्म हुए इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो में, 3 मैन्युफैक्चर्रस ने कहा कि रिटेल विक्रेताओं से ऑर्डर बुकिंग में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो दिसंबर तक चलने वाले त्योहारी और शादी के सीजन की तैयारी कर रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT