ADVERTISEMENT

Gold Silver Rates Today: चांदी की चमक के आगे सोना भी पीछे! फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई

चांदी कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. चांदी ने मंगलवार को 83,000 रुपये का स्तर पार किया था. आज भी ये इसके ऊपर ही ट्रेड कर रही है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:35 PM IST, 10 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोने-और चांदी की चमक दिनों-दिन बढ़ रही है, खासतौर पर चांदी के दाम हर रोज नया रिकॉर्ड हाई बना रहे हैं. जहां MCX पर सोना मंगलवार को 71,739 रुपये प्रति 10 को छूने के बाद आज 10 अप्रैल, 2024 को रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहा है, चांदी भी 83,000 रुपये के ऊपर नए रिकॉर्ड स्तर पर टिकी हुई है.

सोना रिकॉर्ड के स्तर के करीब

MCX पर सोने का जून वायदा दोपहर 12:15 बजे तक करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 71,709 रुपये पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को सोना 314 रुपये की तेजी के साथ 71,340 रुपये पर बंद हुआ था. इंट्राडे में सोना वायद ने 71,739 रुपये का नया लाइफटाइम हाई भी बनाया था.

चांदी की चमक भी बढ़ी है. मंगलवार को MCX पर चांदी का मई वायदा पहली बार 83,000 रुपये को पार गया था, 10 अप्रैल, बुधवार को इंट्राडे में चांदी वायदा ने 83,092 रुपये का नया लाइफटाइम हाई बनाया है. मंगलवार को चांदी मई वायदा ने 83,038 रुपये प्रति किलो का लाइफटाइम हाई बनाया था.

सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी

  • MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी जारी

  • सोने का जून वायदा 275 रुपये की तेजी के साथ 71,615 रुपये/10 ग्राम पर

  • सोना ने मंगलवार को 71,739 रुपये का नया लाइफटाइम हाई बनाया था

  • MCX पर चांदी का मई वायदा 83,000 रुपये/किलो के पार

  • चांदी वायदा ने इंट्राडे में 83,092 रुपये का नया लाइफटाइम हाई बनाया

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चमका

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. आज अमेरिका के मार्च महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े आएंगे. अनुमान है कि साल-दर-साल के आधार पर रिटेल महंगाई बढ़कर 3.4% रह सकती है, जबकि कोर CPI में गिरावट देखने को मिल सकती है. फेड की पॉलिसी के लिए आज आने वाली महंगाई के आंकड़े ये तय करेंगे कि इस साल ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला कब शुरू होगा.

क्योंकि फेड के सदस्य बीते दिनों ये बात साफ कर चुके हैं कि वो दरों में कटौती को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं. इससे बाजार को संकेत गया है कि मई में दरों में कटौती की उम्मीद कतई नहीं है. अब आगे आने वाली पॉलिसीज में होगा या नहीं, ये फैसला महंगाई के आंकड़ों को देखकर ही किया जा सकता है. जिससे इक्विटी मार्केट पर दबाव देखने को मिल रहा है और सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2375 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी 28.240 डॉलर प्रति आउंस के करीब है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT