ADVERTISEMENT

सोने में जारी रहेगी तेजी, UBS ने कहा- 2025 के आखिर तक $2,900/औंस तक पहुंचने का अनुमान

UBS एनालिस्ट्स ने एक नोट में कहा कि मजबूत डॉलर और अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन की जरूरत को लेकर चिंताओं की वजह से कंसोलिडेशन रहेगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:59 PM IST, 20 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

UBS ग्रुप AG के मुताबिक सोना (Gold Price) अगले साल के आखिर तक तेजी के साथ $2,900/औंस पर पहुंच जाएगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक उसने गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की बात को दोहराया है. केंद्रीय बैंक अपनी होल्डिंग्स बढ़ा रहे हैं. UBS एनालिस्ट्स ने एक नोट में कहा कि मजबूत डॉलर (Dollar) और अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन की जरूरत को लेकर चिंताओं की वजह से कंसोलिडेशन रहेगा.

इससे ब्याज दरें बढ़ेंगी और उसके बाद सोने की कीमतों में दोबारा तेजी देखने को मिलेगी.

अमेरिका में ट्रंप की जीत का भी होगा असर

UBS ग्रुप AG ने कहा कि बुलियन में और उछाल आएगा और ये 2026 के आखिर तक $2,950/ औंस पर पहुंच जाएगा. जानकारों ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप की बड़ी जीत, मजबूत डायवर्सिफिकेशन के लिए खरीद और वैश्विक अनिश्चित्ता बढ़ने से कीमतों को समर्थन मिलेगा.

UBS ग्रुप ने आगे कहा कि सोने का रणनीतिक आवंटन और आधिकारिक सेक्टर की खरीदारी से मदद मिलेगी. दिलचस्प ये है कि ऐसा भारी मैक्रो उतार-चढ़ाव और जारी भू-राजनीतिक जोखिमों के बीच होगा.

सोना 2024 की सबसे मजबूत प्रदर्शन वाली कमोडिटी में से एक रहा है. इसने लगातार कई रिकॉर्ड बनाए. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद डॉलर के बढ़ने के बीच इसमें गिरावट आई. इस साल तेजी में केंद्रीय बैंक की ओर से होल्डिंग में बढ़ोतरी, फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी और यूरोप और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनावों ने समर्थन दिया है.

इस साल अब तक 28% की तेजी

स्पॉट गोल्ड $2,630/ औंस के करीब कारोबार कर रहा है. इसमें इस साल 28% की तेजी आई है. गोल्डमैन सैक्स ने इस साल अनुमान जताया कि सोना अगले साल के आखिर तक बढ़कर $3,000/ औंस तक पहुंच जाएगा. इस बुलिश व्यू के पीछे केंद्रीय बैंकों की ओर से ज्यादा डिमांड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स की ओर से ज्यादा फ्लो है.

UBS ने मॉनेटरी अथॉरिटीज से ज्यादा खरीदारी की भी बात कही है. उसने कहा कि आधिकारिक सेक्टर फिजिकल गोल्ड बार की खरीदारी करता है, ये डायवर्सिफिकेशन और भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुए रिजर्व में बढ़ोतरी जारी रखेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT