अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर किसी भी देश ने वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदा तो वो उस पर 25% का टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा है 'वेनेजुएला संयुक्त राज्य अमेरिका और उन स्वतंत्रताओं के प्रति बहुत शत्रुतापूर्ण रहा है जिनका हम समर्थन करते हैं'
अब सवाल ये उठता है कि इन सबका भारत पर क्या असर होने वाला है. साउथ अमेरिकी देश वेनेजुएला से भारत का तेल इंपोर्ट 2023 के अंत और 2024 की शुरुआत में तेजी से बढ़ा है, और ये वेनेजुएला का टॉप क्रूड इंपोर्ट बन चुका है. वाणिज्य मंत्रायल के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के दौरान वेनेजुएला का भारत के क्रूड इंपोर्ट बिल में करीब 1% की हिस्सेदारी हो चुकी है.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के दौरान वेनेजुएला से 1 बिलियन डॉलर की कीमत का तेल खरीदा. जो कि 2023-24 के दौरान खरीदे गए तेल, जिसकी कीमत 800 मिलियन डॉलर थी, उससे 27% ज्यादा है. वेनेजुएला से खरीदे गए तेल का भारत के कुल इंपोर्ट बिल में 0.93% हिस्सेदारी है.
अगर मात्रा की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान भारत ने कुल 1.4 बिलियन बैरल तेल का इंपोर्ट किया था. वेनेजुएला की हिस्सेदारी इस इंपोर्ट में 1.05% है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत ने वेनेजुएला से 15.5 मिलियन बैरल तेल खरीदा था.
मामले की जानकारी रखने वाले एनालिस्ट्स के मुताबिक फिलहाल केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज ही इकलौती भारतीय कंपनी है जो कि वेनेजुएला से तेल इंपोर्ट करती है. कंपनी ने जुलाई 2024 में वेनेजुएला से तेल इंपोर्ट करने के लिए अमेरिकी सरकार से आधिकारिक मंजूरी हासिल की थी. हालांकि ये क्लियरेंस डॉनल्ड ट्रंप के सत्ता में वापस आने से काफी पहले की है.