ADVERTISEMENT

नई ऊंचाई पर पहुंचा बिटकॉइन; पहली बार $97,800 के करीब, ट्रंप की जीत से रिकॉर्ड तेजी

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन के भाव लगातार चढ़ रहे हैं. इससे पहले ट्रंप क्रिप्‍टोकरेंसी के आलोचक थे. हालांकि इस बार चुनावी कैंपेन में किए क्रिप्‍टो पर वादे किए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:27 PM IST, 21 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Bitcoin at All Time High: बिटकॉइन (Bitcoin) की रिकॉर्ड-तोड़ रैली जारी है. अब ये एक नए शिखर पर पहुंच गया है. डिजिटल एसेट $97,700 के पार पहुंच गया है. इस बड़ी तेजी के पीछे वजह है कि ट्रेडर्स नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) के सत्ता में लौटने के साथ ही इस पर दांव लगा रहे हैं.

Investing.com के मुताबिक गुरुवार को ये 97,792.6 डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. दोपहर 1.35 बजे बिटकॉइन का भाव 4.33% की तेजी के साथ 96,868.7 डॉलर था.

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन के भाव लगातार चढ़ रहे हैं. इससे पहले ट्रंप क्रिप्‍टोकरेंसी के आलोचक थे. हालांकि इस बार चुनावी कैंपेन में किए क्रिप्‍टो पर वादे किए. उन्होंने अपने कैंपेन के दौरान क्रिप्‍टोकरेंसी से जुड़े नियमों ढील देने की वकालत की थी. अमेरिका में क्रिप्‍टो इंडस्‍ट्री को लेकर उम्‍मीदें बढ़ी हैं.

ट्रंप ने बिटकॉइन पर क्या वादे किए हैं?

ट्रंप ने क्रिप्टो नियमों को और अधिक अनुकूल बनाने वादा किया है. उनकी रिपब्लिकन पार्टी उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. 

उनकी अन्‍य घोषणाओं में एक स्‍ट्रैटेजिक US बिटकॉइन स्टॉकपाइल स्थापित करना और इसके डोमेस्टिक माइनिंग को बढ़ावा देना शामिल है.

ट्रंप का रुख, जो बाइडेन प्रशासन के तहत सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज कमीशन की ओर से इंडस्‍ट्री पर कार्रवाई के बाद एक बड़ा बदलाव है. कॉइनगेको डेटा (CoinGecko Data) से पता चलता है कि इस बदलाव ने बड़े और छोटे टोकन की सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया है.

एक्सपर्ट का क्या कहना है?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पेप्परस्टोन ग्रुप के रिसर्च हेड क्रिस वेस्टन ने एक नोट में लिखा है कि 'बिटकॉइन ‘बीस्ट मोड’ में है. जो ट्रेडर्स अब तक तैयार नहीं हैं, उनके लिए सवाल ये है कि क्या इसमें अभी निवेश करेंगे या फिर थोड़ी गिरावट और इसे तेजी के थमने का इंतजार करेंगे.'

डेरीबिट एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, ऑप्‍शंस मार्केट में निवेशक इस बात पर दांव लगा रहे हैं कि बिटकॉइन साल के अंत तक 100,000 डॉलर को पार कर जाएगा. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT