ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति ट्रंप बनाएंगे क्रिप्टो स्ट्रैटिजिक रिजर्व, क्रिप्टो मार्केट को लगे पंख! 10-50% तक उछले

ट्रंप प्रशासन के शुरुआती हफ्तों में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने क्रिप्टो कंपनियों के खिलाफ कई मामले और जांच वापस ले ली हैं, लेकिन रणनीतिक रिजर्व के बारे में तब से कम ही चर्चा हुई है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:54 AM IST, 03 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

क्रिप्टोकरेंसी () की कीमतों को एक बार फिर जोरदार तेजी लौटी है, वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump ) का बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि वो स्ट्रैटिजिक क्रिप्टो रिजर्व के लिए योजना बना रहे हैं. फरवरी में क्रिप्टोकरेंसी को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. अब ट्रंप क्रिप्टो को बड़ी मात्रा में रिजर्व करना चाहते हैं.

रिजर्व में इन करेंसीज को मिली जगह

रविवार को ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने एक पोस्ट किया है, जिसमें गया गया है कि उनके जनवरी के एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में उन्होंने प्रेसिडेंशियल वर्किंग ग्रुप को निर्देश दिया है कि क्रिप्टो स्ट्रैटिजिक रिजर्व की दिशा में काम करें, जिसमें XRP, SOL और ADA शामिल है.

क्रिप्टो मार्केट मेकर एफिशिएंट फ्रंटियर के हेड ऑफ सेल्स एंड्रयू टू के मुताबिक - ट्रंप की योजना में XRP और ADA टोकनों को शामिल करना हैरान कर देने वाला था. दोनों ही टोकनों ने रविवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

जिससे ज्यादातर डिजिटल एसेट्स में मजबूती आई. ट्रंप ने ये भी कहा कि बिटकॉइन और ईथर को भी रिजर्व में शामिल किया जाएगा, जिससे इन डिजिटल क्वाइंस को पिछले महीने की गिरावट से कुछ उबरने में मदद मिली.

क्या क्रिप्टो में तेजी जारी रहेगी?

इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में क्रिप्टो कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की गई, लेकिन ट्रंप ने क्रिप्टो इंडस्ट्री को सपोर्ट किया, जिसके एवज में ट्रंप को उनके चुनावी अभियान के दौरान भारी डोनेशन और प्रशंसा भी मिली. ट्रंप का ये ऐलान उसी दिशा में उठाया गया कदम है. हालांकि ट्रंप के इस ऐलान को लेकर बहुत ज्यादा डिटेल्स अभी नहीं हैं. जैसे कि सरकार कितनी खरीदारी करना चाहती है, इसके लिए पैसों का इंतजाम कहां से किया जाएगा.

टू ने कहा, "अगर उम्मीदें हकीकत में नही बदलती हैं तो बाजार में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है. अभी के लिए, पिछले हफ्ती की सारी मंदी को बाजारों ने भुला दिया है' हालांकि, उन्होंने ये भी जोड़ा कि मैक्रोइकॉनॉमिक चिंताएं अभी भी मंडरा रही हैं, जो क्रिप्टो कीमतों को फिर से गिरा सकती हैं और शेयर बाजार में भी ऐसा ही हो सकता है.

ट्रैकर कॉइनमार्केटकैप.कॉम के अनुसार, ट्रंप की ओर से रिजर्व में शामिल किए जाने वाले टोकन बाजार वैल्यू के हिसाब से टॉप आठ क्रिप्टोकरेंसी में से हैं. टॉप-8 में से केवल टीथर और USDC (अमेरिकी डॉलर से जुड़े स्थिर करेंसीज) और बाइनांस एक्सचेंज के टोकन BNB (Binance Coin ) को शामिल नहीं किया गया है.

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान एक स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने का वादा किया था, जो उनके कई क्रिप्टो-संबंधी वादों में से एक था, जिसने उनके शपथ ग्रहण तक कीमतों में उछाल को बढ़ावा दिया.

हालांकि, ट्रंप प्रशासन के शुरुआती हफ्तों में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने क्रिप्टो कंपनियों के खिलाफ कई मामले और जांच वापस ले ली हैं, लेकिन रणनीतिक रिजर्व के बारे में तब से कम ही चर्चा हुई है. राष्ट्रपति के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और क्रिप्टो प्रभारी डेविड सैक्स ने 4 फरवरी को कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को अभी भी इस योजना की व्यवहार्यता का अध्ययन करना बाकी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT