ADVERTISEMENT

WazirX को सिंगापुर कोर्ट से चार महीनों का मोरेटोरियम मिला

ये मौजूदा मोरेटोरियम छह महीने से कम है, ये मोरेटोरियम WazirX को किसी भी कानूनी कार्यवाही और अभियोजन से तब तक बचाएगा जब तक कि वो कोई रास्ता नहीं ढूंढ लेता.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:59 PM IST, 26 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

WazirX की पैरेंट कंपनी Zettai Pte. को सिंगापुर कोर्ट ने शर्तों पर चार महीने की मोहलत दी है. कंपनी 235 मिलियन डॉलर की भारी साइबर चोरी के प्रभाव से जूझ रही है, हालांकि कंपनी कोई न कोई रास्ता निकालने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए कोर्ट ने उसे कुछ वक्त दिया है.

दिए गए मोरेटोरियम के तहत, WazirX को ये काम करना होगा:

  • वॉलेट पते सार्वजनिक करें

  • अदालत में उठाए गए यूजर्स को सवालों का जवाब दें

  • वित्तीय जानकारी जारी करें

क्रिप्टो बैलेंस को रिस्टोर करने में लगी कंपनी

ये मौजूदा मोरेटोरियम छह महीने से कम है, ये मोरेटोरियम WazirX को किसी भी कानूनी कार्यवाही और अभियोजन से तब तक बचाएगा जब तक कि वो कोई रास्ता नहीं ढूंढ लेता.

एक बयान में कहा गया है, ये कार्रवाई क्रिप्टो बैलेंस को रिस्टोर करने के लिए सबसे तेज, क्रेडिटर-एप्रूव्ड और कानूनी रूप से एक रास्ता बनाती है, जिससे सभी शेयरहोल्डर्स का फायदा होगा. क्रेडिटर्स के विचारों को ध्यान में रखते हुए मोरेटोरियम दिया गया है. कंपनी अब रीस्ट्रक्चरिंग करेगी, जिसके तहत, ये क्रिप्टो के जरिए से क्रेडिटर्स को प्रो-राटा तरीके से बचे टोकन संपत्ति देगी.

कंपनी ने पहले कहा था, उपलब्ध फंड्स में से, लगभग 45% रीस्ट्रक्चरिंग के लिए लगेगा. केवल 55% पैसा ग्राहकों को वापस मिलेगा. चोरी की गई क्रिप्टोकरेंसी को रीस्टोर करने के अलावा हम रेवेन्यू पैदा करने के साथ हम यूजर्स के साथ प्रॉफिट साझा करने के माध्यम पर भी चर्चा कर रहे हैं.

जुलाई में, WazirX को एक सिक्योरिटी ब्रीच का सामना करना पड़ा था. भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने साइबर हमले में खोई हुई नकदी की रिकवरी के लिए 24 मिलियन डॉलर के इनाम की घोषणा की थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT