शेयर बाजार में अच्छे शेयर चुनना मेहनत वाला काम है. इसके लिए काफी रिसर्च चाहिए, आंकड़ों और चार्ट की लकीरों को समझने का वक्त चाहिए. हमने आपके लिए ये काम आसान कर दिया है. प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के डायरेक्टर, रिसर्च अविनाश गोरक्षकर ने रिसर्च के जरिए चुने गए 3 शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है.
अविनाश का मानना है कि 2023 में बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा. विधानसभा चुनाव के अलावा ग्लोबल परेशानियों का असर भी रहेगा. लेकिन इन सब के बीच "US, यूरोप के मुकाबले भारतीय बाजार ज्यादा अच्छा करेंगे और इस साल मैन्युफैक्चरिंग, कैपिटल गुड्स, ऑटो कंपोनेंट शेयर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियों के लिए दिक्कतें जारी रह सकती हैं."
अविनाश गोरक्षकर ने 3 शेयरों में निवेश की सलाह दी है. उनका मानना है, "ऑटो सेक्टर में M&M के शेयर में 1 साल के लिए 1500-1600 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेश करना चाहिए. कैपिटल गुड्स सेक्टर में L&T के शेयरों में 1 साल के लिए 2200-2300 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेश करना चाहिए."
इन शेयरों में अविनाश गोरक्षकर ने खरीदारी की सलाह क्यों दी है और उनकी रिसर्च इन शेयरों पर क्या कहती है, सुनने के लिए पूरा इंटरव्यू यहां देखें.