IMF से लेकर CLSA तक, दुनिया की ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों की नजर में भारत की ग्रोथ स्टोरी काफी पॉजिटिव है, लेकिन क्या बाजार में भी ये पॉजिटिविटी कायम रह पाएगी? यहां कौन से ऐसे सेक्टर्स हैं जो लगातार तेजी से आगे बढ़ेंगे और कहां निवेश से बचने की जरूरत है? ऐसे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए BQ Prime के नीरज शाह ने बात की मार्केट एक्सपर्ट और हेलियस कैपिटल के दिनशॉ ईरानी से.
दिनशॉ ईरानी का मानना है कि देश का प्रदर्शन, लंबी अवधि में अच्छा रहने वाला है और आने वाले वक्त में ये ग्रोथ और भी तेजी से आगे बढ़ेगी. उनका मानना है कि बाजार भले ही ऊंचाई पर कारोबार कर रहा हो, लेकिन वैल्युएशंस फिर भी काफी हद तक सामान्य ही हैं. उन्हें सितंबर तिमाही में इंडेक्स से अर्निंग्स अपग्रेड होने की उम्मीद भी है.
बैंकिंग सेक्टर पर अपना नजरिया सामने रखते हुए, दिनशॉ ईरानी ने बताया कि उन्हें लगता है कि अगर ब्याज दरें बढ़ती हैं तो बैंकों के NIMs पर हल्का दबाव आ सकता है. हालांकि बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ बढ़ने से सेक्टर की री-रेटिंग भी होगी. दिनशॉ का कहना है कि बैंकिंग एक ऐसा सेक्टर है जो आगे भी तेजी से बढ़ता रहेगा. इतना ही नहीं, उनका मानना है कि इंडेक्स को आगे ले जाने में इस सेक्टर का बड़ा रोल रहेगा.
डिफेंस सेक्टर पर क्या है दिनशॉ ईरानी का नजरिया, निवेश करें या बरतें सावधानी, ये जानने के लिए पूरी बातचीत यहां देखें.
VIDEO: दिनशॉ ईरानी के साथ पूरा इंटरव्यू यहां देखें