ADVERTISEMENT

IPO ही IPO: कमाई का मौका! इस हफ्ते बाजार में आएंगे 10 इश्यू, 14 की होगी लिस्टिंग

नए IPOs में दो मेनबोर्ड और आठ स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज सेगमेंट के शामिल हैं. पिछले हफ्ते से पांच SME IPOs भी इस हफ्ते में जारी रहेंगे.
NDTV Profit हिंदीशुभायन भट्टाचार्य
NDTV Profit हिंदी11:48 AM IST, 23 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सितंबर का आखिरी हफ्ता भारत के प्राइमरी मार्केट के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है. 23 और 27 सितंबर के बीच बाजार में 10 नए IPO आएंगे. नए IPOs में दो मेनबोर्ड और 8 स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट के शामिल हैं. पिछले हफ्ते से पांच SME IPOs भी इस हफ्ते में जारी रहेंगे.

KRN हीट एक्सचेंजर के IPO की डिटेल्स

KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन अगले हफ्ते बड़ा इश्यू होगा. कंपनी का लक्ष्य IPO के जरिए 342 करोड़ रुपये जुटाने का है. ये पूरी तरह 1.55 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा. प्राइस बैंड 209–220 रुपये/ शेयर पर तय किया गया है. कंपनी इससे जुटाए गए 340 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी KRN HVAC प्रोडक्ट्स में निवेश के लिए करेगी.

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस सब्सक्रिप्शन के लिए 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा. ये IPO पूरी तरह 1.26 करोड़ शेयरों का फ्रैश इश्यू होगा, जिसकी वैल्यू 150.84 करोड़ रुपये होगा. NBFC के IPO का प्राइस बैंड 114 रुपये और 120 रुपये के बीच तय किया गया है.

SME सेगमेंट के ये IPO होंगे लॉन्च

SME सेगमेंट में यूनिलेक्स कलर्स, टेक एरा लिमिटेड, रैपिड वॉल्व्स, WOL 3D इंडिया, फोर्ज ऑटो, थिंकिंग हैट्स, सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स और दिव्यधन रिसाइक्लिंग लिमिटेड के IPO अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स इस साल SME सेगमेंट में सबसे बड़े इश्यू में से एक होगा. कंपनी की योजना करीब 186 करोड़ रुपये जुटाने की है. IPO बोली लगाने के लिए 26 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 269 रुपये से 883 रुपये पर तय किया गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक के लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक सितंबर का महीना मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट्स में IPO के लिहाज से सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला है.

इन IPO की होगी लिस्टिंग

IPO के अलावा बाजार में 14 लिस्टिंग होंगी. इनमें आर्केड डेवलपर्स, नॉदर्न आर्क कैपिटल और वेस्टर्न कैरियर्स शामिल हैं. तीनों कंपनियां 24 सितंबर को सेकेंडरी मार्केट में डेब्यू करेंगी.

SME सेगमेंट में ओसेल डिवाइसेज, Pelatro लिमिटेड, Envirotech सिस्टम्स, Deccan Transcon Leasing और पॉपुलर फाउंडेशंस लिमिटेड 24 सितंबर को लिस्ट होंगी. जबकि पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स की लिस्टिंग 25 सितंबर को है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT