ADVERTISEMENT

इस हफ्ते IPO ही IPO; 7 नए इश्यू खुलेंगे, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट

मेनबोर्ड सेगमेंट में एकमात्र, विराट कोहली निवेशित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:07 PM IST, 13 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में फिर गहमा-गहमी रहने वाली है. इस हफ्ते 12 कंपनियों के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे. जबकि 7 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट में एकमात्र, विराट कोहली निवेशित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. वहीं SME सेगमेंट में Quest Laboratories, इंडियन एमलसिफायर, मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज, वेरीटास एडवर्टाइजिंग का IPO इस हफ्ते खुलेगा.

इस हफ्ते आने वाले IPOs

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 258-272 रुपये तय किया है. IPO 15 मई को खुलेगा. IPO में 1,125 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. ऑफर फॉर सेल के तहत 5.47 करोड़ शेयर्स रखे गए हैं. इनकी फेस वैल्यू 10 रुपये/शेयर है.

वेरिटास एडवर्टाइजिंग

8.48 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 109-114 रुपये तय किया गया है. ये पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें 7.44 लाख शेयर्स बिक्री के लिए रखे गए हैं. इश्यू NSE SME सेगमेंट में 15 मई को खुलेगा.

मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज

25.25 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 67 रुपये/शेयर रखा गया है. IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें 37.68 लाख शेयर्स बेचे जाएंगे, इसे NSE SME सेगमेंट में लिस्ट किया जाएगा.

Quest Laboratories

43.16 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 93-97 रुपये/शेयर तय किया गया है. ऑफर 15 मई को खुलेगा और इसमें 44.5 लाख शेयर्स का फ्रेश इश्यू ही है.

हरिओम आटा & स्पाइसेज

5.54 करोड़ रुपये की इश्यू साइज वाले IPO के लिए प्राइस 48 रुपये/शेयर तय किया गया है. IPO 16 मई को खुलेगा और इसमें 11.55 लाख शेयर्स का फ्रेश इश्यू ही है.

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स

26.40 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 223-235 रुपये/शेयर तय किया गया है. 16 मई को इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसमें 19.80 करोड़ रुपये की वैल्यू का फ्रेश इश्यू है. वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत 2.81 लाख शेयर्स रखे गए हैं.

IPO लिस्टिंग

13 मई से शुरू होने के साथ इस हफ्ते कुल 12 लिस्टिंग होंगी. इसमें 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं. इनमें इंडिजीन लिमिटेड, TBO Tek और Aadhar Housing Finance मेनबोर्ड कंपनीज हैं.

अन्य लिस्ट होने वाली NSE SME कंपनीज में प्रीमियर रोडलाइंस, एजटेक फ्ल्यूड्स एंड मशीनरी लिमिटेड, पायोटेक्स इंडस्ट्रीज के साथ अन्य कंपनियां शामिल हैं.

इस हफ्ते होने वाली लिस्टिंग

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT