ADVERTISEMENT

NEW IPO: निवेश का बड़ा मौका, इस हफ्ते मार्केट में खुल रहे हैं 8 नए IPO

इस हफ्ते कई कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं, जों मार्केट में लिस्ट होंगी.
NDTV Profit हिंदीSai Aravindh
NDTV Profit हिंदी02:11 PM IST, 22 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लगातार दो सप्ताह की सुस्ती के बाद 22 जुलाई से शुरू हुए हफ्ते में देश के प्राइमरी मार्केट में तेजी देखी जाएगी. इस हफ्ते 8 IPO आएंगे, जिनमें मेनबोर्ड स्पेस में कोई भी नहीं होगा, इसके साथ ही एक्सचेंजों पर आठ लिस्टिंग होगी.

जानें सभी IPO की डिटेल

शुक्रवार को खुला सैनस्टार लिमिटेड (Sanstar Ltd) 4.18 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू और 1.19 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल से 510.2 करोड़ रुपये जुटा रहा है. IPO के लिए इश्यू प्राइस ₹90-95 प्राइस बैंड में सेट किया गया है. IPO मंगलवार को बंद होगा और 26 जुलाई को लिस्ट होगा.

सोमवार को RNFI सर्विसेज (RNFI Services) और SAR टेलीवेंचर का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी 70.8 करोड़ रुपये और 150 करोड़ रुपये जुटाएगी.

VVIP इंफ्राटेक और VL इंफ्राटेक मंगलवार को अपने सब्सक्रिप्शन से 61.2 करोड़ रुपये और 18.5 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेंगे.

इस हफ्ते के अंत में अप्रमेय इंजीनियरिंग (Aprameya Engineering) और क्लिनिटेक लेब्रोटरी (Clinitech Laboratory) के IPO आएंगे, जो 29.2 करोड़ रुपये और 5.8 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेंगे.

भारतीय IPO बाजार में तेजी

पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स (Pantomath Capital Advisors) के अनुसार, भारतीय IPO बाजार में हाल के दिनों में तेजी देखी गई है. स्टॉक एक्सचेंज में अपने शेयरों को लिस्ट करने की मांग करने वाली कंपनियों की संख्या में तेजी के साथ-साथ पूंजी में वृद्धि की विशेषता है.

पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के अनुसार, ये प्रवृत्ति भारत के फाइनेंशियल लैंडस्केप के भीतर मजबूती और तेजी को दर्शाती है.

SME सेगमेंट की 7 कंपनियों होंगी लिस्ट

इस हफ्ते SME सेगमेंट की सात कंपनियों की लिस्टिंग और एक मेनबोर्ड लिस्टिंग भी होगी.

सैनस्टार (Sanstar Ltd) के शेयर 26 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE पर लिस्ट होंगे. एला कमोडिटीज (Aela Commodities), सती पॉली प्लास्ट (Sati Poly Plast) और प्रिजोर विजटेक (Prizor Viztech) जैसी अन्य कंपनियों के इस सप्ताह के दौरान लिस्ट किया जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
लेखकSai Aravindh
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT