ADVERTISEMENT

Aegis Vopak IPO: एजिस वोपैक की शेयर मार्केट में फीकी एंट्री, इश्यू प्राइस से 6.38% नीचे हुई लिस्टिंग

एजिस वोपैक टर्मिनल्स पूरे भारत में तरल पदार्थों और गैसों के भंडारण के लिए टैंक टर्मिनल्स का संचालन करती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:34 AM IST, 02 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics Ltd) की सहायक कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals) की शेयर मार्केट में फीकी एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर ₹220/शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस रु 235 से 6.38% कम है.

NSE की तरह BSE पर भी शेयर इसी तरह की छूट पर लिस्ट हुआ. यानी निवेशकों को पहले ही दिन थोड़ी निराशा हाथ लगी.

IPO को मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

एजिस वोपैक का IPO 28 मई को बंद हुआ था, जिसे कुल 2.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी QIBs ने दिखाई थी.

₹2,800 करोड़ का पब्लिक ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था, यानी इसमें कोई OFS शामिल नहीं था. निवेशकों को इस IPO में कम से कम 63 शेयरों के लिए आवेदन करना था और इसके बाद भी 63 के गुणक में ही बोली लगानी थी.

इस इश्यू के लिए ICICI Securities, BNP Paribas, IIFL Capital Services, Jefferies India और HDFC Bank को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया था.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल?

कंपनी, अपना पुराना कर्ज चुकाने के लिए 2,016 करोड़ रुपये इस्‍तेमाल करेगी. वहीं मंगलूर में क्रायोजेनिक LPG टर्मिनल खरीद पर 671.3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बाकी राशि का इस्‍तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उपयोग के लिए किया जाएगा.

कंपनी के कई प्‍लस प्‍वाइंट्स

एजिस वोपैक टर्मिनल्स पूरे भारत में तरल पदार्थों और गैसों के भंडारण के लिए टैंक टर्मिनल्स का संचालन करती है. इनमें पेट्रोलियम, वनस्पति तेल, केमिकल्स, LPG, प्रोपेन और ब्यूटेन के लिए सुरक्षित भंडारण की सुविधाएं शामिल है. कंपनी के टर्मिनल प्रमुख बंदरगाहों के पास स्थित हैं, जिससे इसे तेज डिलीवरी, कम लागत और बेहतर कनेक्टिविटी जैसे फायदे मिलते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT