ADVERTISEMENT

Aegis Vopak Terminals IPO: 26 मई से लगा सकेंगे एजिस वोपैक टर्मिनल्‍स में दांव, पूरी डिटेल यहां

कंपनी का ये IPO 2,800 करोड़ रुपये का होगा और निवेश के लिए 26 मई को खुलेगा, जबकि 28 मई तक आप इसमें दांव लगा सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:11 PM IST, 21 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics Ltd) की सहायक कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. ये ₹223-₹235/शेयर होगा.

PTI के मुताबिक कंपनी का ये IPO 2,800 करोड़ रुपये का होगा. ये निवेश के लिए 26 मई को खुलेगा और 28 मई तक आप इसमें दांव लगा सकते हैं.

IPO से जुड़ी अहम बातें

  • ये IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें कोई OFS शामिल नहीं है.

  • कंपनी पहले ₹3,500 करोड़ जुटाना चाहती थी, जिसे ₹2,800 करोड़ कर दिया गया है.

  • एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 23 मई को एक दिन के लिए खोली जाएगी.

  • IPO का प्राइस बैंड ₹223-235/शेयर होगा, एक लॉट 63 शेयरों का होगा.

  • कम से कम 63 शेयरों के लिए दांव लगाना होगा, इसके बाद 63 के गुणांक में.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल?

  • कंपनी का पुराना कर्ज चुकाने के लिए 2,016 करोड़ रुपये

  • मंगलूर में क्रायोजेनिक LPG टर्मिनल खरीद पर 671.3 करोड़ रुपये

  • बाकी राशि का इस्‍तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उपयोग के लिए

किसके लिए कितना हिस्सा?

  • 75% हिस्सा – संस्थागत निवेशकों के लिए

  • 15% हिस्सा – नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए

  • 10% हिस्सा – रिटेल निवेशकों के लिए

क्‍या करती है कंपनी?

एजिस वोपैक टर्मिनल्स पूरे भारत में तरल पदार्थों और गैसों के भंडारण के लिए टैंक टर्मिनल्स का संचालन करती है. इनमें पेट्रोलियम, वनस्पति तेल, केमिकल्स, LPG, प्रोपेन और ब्यूटेन के लिए सुरक्षित भंडारण की सुविधाएं शामिल है. कंपनी के टर्मिनल प्रमुख बंदरगाहों के पास स्थित हैं, जिससे इसे तेज डिलीवरी, कम लागत और बेहतर कनेक्टिविटी जैसे फायदे मिलते हैं.

जून 2024 तक कंपनी पर कुल ₹2,584 करोड़ का कर्ज था. बता दें कि इस IPO के लिए ICICI सिक्‍योरिटीज, BNP पारिबास, IIFL कैपिटल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया और HDFC बैंक लीड बुक रनिंग मैनेजर्स हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT