ADVERTISEMENT

एजेक्स इंजीनियरिंग की फीकी एंट्री; NSE पर 8.43% डिस्काउंट के साथ 576 रुपये पर लिस्ट

एजेक्स इंजीनियरिंग कंक्रीट उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी है, जिसके पास कंक्रीट एप्लीकेशन वैल्यू चेन की अलग अलग जरूरतों को पूरा करने वाले 110 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:08 AM IST, 17 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एजेक्स इंजीनियरिंग (Ajax Engineering) की शेयर बाजार में लिस्टिंग थोड़ी फीकी रही है. NSE पर ये 8.43% के डिस्काउंट के साथ 576 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 5.72% डिस्काउंट पर 593 रुपये पर हुई है. IPO का इश्यू प्राइस 629 रुपये प्रति शेयर है.

IPO की डिटेल्स

बेंगलुरु स्थित कंक्रीट इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एजेक्स इंजीनियरिंग ने इस IPO में कोई नए शेयर जारी नहीं किए, ये पूरी तरह से 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) था.

इस ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रोमोटर्स कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हेंसन फैमिली ट्रस्ट, सूसी जॉन और केदारा कैपिटल फंड II ने अपने शेयर बेचे हैं.

सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

कंपनी का IPO तीसरे और अंतिम दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था, जिसमें योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ये IPO अपने आखिरी दिन शाम 7 बजे तक 6.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें QIBs का हिस्सा 14.41 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 6.47 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कर्मचारी के लिए रिजर्व हिस्सा 2.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

कंपनी क्या करती है

एजेक्स इंजीनियरिंग कंक्रीट उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी है, जिसके पास कंक्रीट एप्लीकेशन वैल्यू चेन की अलग अलग जरूरतों को पूरा करने वाले 110 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं.32 साल पहले बनी इस कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर, बैचिंग प्लांट, ट्रांजिट मिक्सर, बूम पंप और 3D कंक्रीट प्रिंटर शामिल हैं. कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, ये दुनिया की तीन सबसे बड़ी SLCM निर्माता कंपनियों में से एक है और भारतीय बाजार में इसकी प्रमुख हिस्सेदारी है.

FY2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 65.7% बढ़कर 225 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष में 136 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 51.3% बढ़कर 1,741 करोड़ रुपये रहा था. ऑपरेटिंग इनकम, यानी EBITDA 272 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसी अवधि में EBITDA मार्जिन 14.83% से बढ़कर 15.65% हो गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT