एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (Akums Drugs and Pharmaceuticals Ltd.) का IPO आज से खुल गया है. कंपनी इस IPO के जरिए 1,856.74 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ये इश्यू नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स होगा. इसमें 1 करोड़ शेयर जारी होंगी, जिसकी वैल्यू 680 करोड़ रुपये होगी. OFS में 1.73 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे जिनकी कुल वैल्यू 1,262.83 करोड़ रुपये होगी.
IPO का प्राइस बैंड 646-679 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, ये इश्यू 1 अगस्त को बंद होगा. लॉट साइज 22 शेयरों का है. यानी अपर प्राइस बैंड पर आपको कम से कम 14,938 रुपये का निवेश करना ही होगा, इसके बाद आप 22 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने IPO लॉन्च से पहले एंकर निवेशकों से 828 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
इश्यू खुला: 30 जुलाई
इश्यू बंद: 2 अगस्त
प्राइस बैंड: 646-679 रुपये
इश्यू साइज: 1,856.74 करोड़ रुपये
लॉट साइज:22 शेयर
लिस्टिंग: BSE, NSE.
कंपनी IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी. कंपनी अपने और अपनी सब्सिडियरीज के कर्जों को चुकाने में पैसों का इस्तेमाल करेगी. मैक्सक्योर न्यूट्रावेदिक्स और प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर कंपनी की दो सब्सिडियरीज हैं. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा. बचे हुए पैसों से बाकी कॉर्पोरेट जरूरतें पूरी की जाएंगी.
कंपनी एक फार्मास्युटिकल 'कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन' (CDMO) है. जो भारत और विदेशों में फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की एक बड़ी सीरीज ऑफर करती है. कंपनी कई तरह के फॉर्मूलेशन की मैन्युफैक्चरिंग करती है, इसके कोर बिजनेस का फोकस अपने क्लाइंट्स को एंड-टू-एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस देना है
CDMO के रूप में, कंपनी कई तरह के डोज तैयार करती है, जिसमें जिसमें टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विड ओरल, शीशियां, एम्पौल, ब्लो-फिल्ड सील, आई ड्रॉप, ड्राई पाउडर इंजेक्शन और गमीज शामिल हैं.
एकम्स उत्पादन क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ा CDMO है, जो FY24 में भारतीय फार्मा बाजारों में अपनी सर्विसेज दे रही है. इसके पास 10 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनकी कुल फॉर्मूलेशन उत्पादन क्षमता FY24 तक सालाना 49.23 बिलियन यूनिट है, जो क्षमता के हिसाब से इसके दूसरे सबसे बड़े समकक्ष का 4.5 गुना है. इसके अलावा कंपनी की ओर से CDMO बिजनेस के लिए दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और जोड़े जाने की उम्मीद है.