ADVERTISEMENT

कैरारो इंडिया का IPO पहले दिन 0.8 गुना भरा, निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

कंपनी का प्राइस बैंड ₹668 से ₹704 /शेयर के बीच होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:12 PM IST, 20 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कैरारो इंडिया (Carraro India) का IPO भी आज यानी 20 दिसंबर यानी आज खुल गया है. ये ऑफर 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इस इश्यू के लिए ₹668 से ₹704/शेयर के बीच प्राइस बैंड रखा है. ट्रांसमिशन कंपनी कैरारो इंडिया इस IPO से 1250 करोड़ जुटाना चाहती है.

बात करें इसके IPO सब्सक्रिप्शन की तो पहले दिन इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिला. IPO का कुल सब्सक्रिप्शन 0.8 गुना रहा है. वही रिटेल सब्सक्रिप्शन 0.13 गुना रहा. आपको बता दें कि NII सब्सक्रिप्शन 0.5 गुना रहा है.

पूरी तरह OFS है ये IPO

कैरारो इंडिया का ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹1,250 करोड़ में 1.78 करोड़ शेयर OFS के जरिए बेच रहे हैं. कंपनी इस IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है. निवेशक अधिकतम 21 शेयर ले सकेंगे और उससे ज्यादा शेयर 21 के मल्टीपल में खरीद पाएंगे.

कैरारो इंडिया IPO के लिए अलॉटमेंट का काम 26 दिसंबर तक पूरा कर देगी. एक्सचेंजों पर लिस्टिंग की संभावित तारीख 30 दिसंबर है.

आउटलुक एंड वैल्यूएशन

कैरारो इंडिया नॉन-कैप्टिव एग्रीकल्चरल और वाहन ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने का काम करती है. कंपनी महिंद्रा, TAFE और एस्कॉर्ट्स जैसे मजबूत OEM के साथ जुड़ी हुई है.

कैरारो गाड़ियों के इलेक्ट्रिफिकेशन का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी के इनोवेटिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और एक्सपोर्ट्स ने उसे EV मार्केट का फायदा उठाने का मौका दिया है.

हालांकि, कंपनी को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम रेवेन्यू ग्रोथ, कम मार्जिन (Ebitda: 7.4%, नेट प्रॉफिट मार्जिन: 3.5%), और रिटर्न रेश्यो (RoE: 17.7%, RoCE: 19.4%) सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT