ADVERTISEMENT

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज IPO को बंपर रिस्पॉन्स, अब तक 70 गुना भरा

कंपनी का इश्यू ग्रे मार्केट में ये अच्छे प्रीमियम पर है. गुरुवार को सुबह एंथम बायोसाइंसेज का GMP 156 रुपये प्रीमियम पर था. ऐसे में कंपनी की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हो सकती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:54 PM IST, 17 Jul 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एंथम बायोसाइंसेज IPO का आज तीसरा और आखिरी दिन है. ये पब्लिक इश्यू 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 3395 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसके लिए 540 रुपये से 570 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है.

एंथम बायोसाइंसेज सब्सक्रिप्शन स्टेटस

तीसरे दिन अब तक ये करीब 70 गुना भर चुका है. कल बुधवार तक कंपनी के इश्यू को 3,29 गुना सब्सक्राइब किया गया था. गुरुवार को रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 43 गुना बोलियां हासिल हुईं। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटे में 183 गुना बोलियां मिलीं. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि निवेशक IPO को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.

पूरी तरह से OFS है IPO

ये IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें एक भी नया शेयर नहीं इश्यू किया जाएगा, यानी, IPO के मिलने वाला पैसा कंपनी के पास जाने की बजाय मौजूदा प्रमोटर्स के पास जाएगा, जो हिस्सेदारी इस इश्यू में बेच रहे हैं.

एंथम बायोसाइंसेज का बिजनेस

एंथम बायोसाइंसेज एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम करने वाली कंपनी है. इसके पास भारत के बेंगलुरु में दो रिसर्च सेंटर्स हैं, जिनमें 1000 से अधिक रिसर्चर्स नई दवाओं की खोज का काम काम करते हैं.

कंपनी ने 2007 में काम शुरू किया था, तब से वो दवा और नए प्रोडक्ट्स के रिसर्च में एक पावरहाउस बन गई है. कंपनी के रिसर्च एरिया में बायोलोजिकल और केमिकल आधारित प्रोडक्ट्स आते हैं.

कंपनी ने पिछले कारोबारी साल में 30 प्रतिशत ज्यादा आमदनी दर्ज की. कंपनी की रेवेन्यू मार्च 2025 को खत्म कारोबारी साल में 1,844 करोड़ रुपये रही है. कंपनी का मुनाफा भी 23 प्रतिशत बढ़कर 451 करोड़ रुपये हो गया है.

एंथम बायोसाइंसेज का GMP भाव

अगर इसके GMP की बात करें तो, ग्रे मार्केट में ये अच्छे प्रीमियम पर है. गुरुवार को सुबह एंथम बायोसाइंसेज का GMP 156 रुपये प्रीमियम पर था. ऐसे में कंपनी की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हो सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT