एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd.) की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है. BSE पर ये 20.65% प्रीमियम के साथ 187 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. जबकि IPO का इश्यू प्राइस 155 रुपये था. NSE पर ये 20% प्रीमियम के साथ 186 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
920 करोड़ रुपये का ये IPO अपने आखिरी दिन 59.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिसमें सबसे ज्यादा बोली संस्थागत निवेशकों की ओर से लगाई गई थी, इनका हिस्सा 75.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था, इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 52.41 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 30.35 गुना भरा था.
कंपनी ने 155 रुपये के भाव पर 2.64 करोड़ शेयर 37 एंकर निवेशकों को भी अलॉट किए थे. निप्पॉन लाइफ इंडिया (8.3%), HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (6.84%), CLSA ग्लोबल (6.84%), 360 वन एएमसी (6.84%) और फ्रैंकलिन इंडिया (6.84%) प्री-IPO राउंड फंडरेज में टॉप निवेशकों में से थे.
कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 8 घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने कुल 21 स्कीम्स के जरिए अप्लाई किया है. उन्होंने सामूहिक रूप से 204 करोड़ रुपये मूल्य के एंकर हिस्से का 49.82% हासिल किया है.
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवाइस म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, क्वांट म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट और निप्पॉन लाइफ इंडिया इस श्रेणी के प्रमुख निवेशकों में से हैं.
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स इश्यू से मिले 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बकाया उधारों को चुकाने के लिए करेगी. बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा.
कंपनी भारत की 8वीं सबसे बड़ी होटल चेन ऑपरेटर है. ASPHL पांच ब्रैंड्स के तहत काम करती है; पार्क, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय द पार्क, जोन कनेक्ट बाय द पार्क और स्टॉप बाय जोन.