ADVERTISEMENT

IPOs Ahead: आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO खुला, इस हफ्ते 5 और हैं कतार में! 13 की होगी लिस्टिंग, पूरी डिटेल यहां

इस हफ्ते 13 IPO की लिस्टिंग होगी जिसमे से 4 मेन बोर्ड स्वेस में होंगी. बजाज हाउसिंग फाइनेंस , टॉलिंस टायर्स और क्रॉस लिमिटेड के शेयर 16 सितंबर को लिस्ट होंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:38 PM IST, 16 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के प्राइमरी मार्केट में सितंबर के तीसरे हफ्ते में 7 नई कंपनियों के IPO बाजार में आएंगे. इनमें 2 IPO मेन बोर्ड और 5 SMEs के हैं. इसके साथ ही 13 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी.

मेनबोर्ड स्पेस में नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital) और आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) शामिल हैं.

नॉर्दर्न आर्क कैप. का IPO खुला

नॉन बैंकिंग फाइनेंस सर्विस फर्म नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capita) का IPO सोमवार को खुला. चेन्नई बेस्‍ड कंपनी 500 करोड़ रुपये के 1.9 करोड़ फ्रेश शेयर और 277 करोड़ रुपये के 1.05 करोड़ शेयर OFS के तहत जारी करेगी. कंपनी ने इस IPO के लिए 249-263 रुपये/शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

आर्केड डेवलपर्स का भी IPO खुला

मुंबई की रियल्टी कंपनी आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) की योजना IPO से 410 करोड़ रुपये जुटाने की है. 16 सितंबर यानी आज सोमवार को खुले इस IPO में 410 करोड़ रुपये के पूरी तरह से 32,031,250 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसने 121-128 रुपये प्रति शेयर का प्राइज बैंड तय किया है.

कई IPOs हैं कतार में

स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज सेगमेंट में ओसेल डिवाइसेज (Osel Devices) और पेलाट्रो (Pelatro) के लिए सब्सक्रिप्शन भी सोमवार से शुरू हो गया है. वहीं पैरामाउंट स्पेशियलिटी फोर्जिंग्स के लिए 17 सितंबर से शुरू होगा. तीनों कंपनियों को 71 करोड़ रुपये, 56 करोड़ रुपये और 32 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.

18 सितंबर को बाइकवो ग्रीनटेक (BikeWo GreenTech) का 24 करोड़ रुपये का IPO और 20 सितंबर को SD रिटेल का 65 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.

बता दें कि वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) का IPO इस हफ्ते दूसरे और तीसरे दिन भी जारी रहेगा. शुक्रवार को पहले दिन इसे 85% सब्सक्राइब किया गया था.

इन IPOs की लिस्टिंग

इस हफ्ते कुल 13 IPO की लिस्टिंग है, जिनमें से 4 मेनबोर्ड स्पेस की हैं. इनमें से बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शानदार लिस्टिंग हुई है. वहीं टॉलिंस टायर्स और क्रॉस लिमिटेड ने फ्लैट एंट्री मारी है.

मंगलवार को PN गाडगिल ज्वैलर्स सेकेंडरी मार्केट में उतरेगी. एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग , सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक एनबलर्स, इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स, SPP पॉलीमर, ट्रैफिकसोल ITS टेक्नोलॉजीज, आदित्य अल्ट्रा स्टील, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, गजानंद इंटरनेशनल और शेयर सॉल्‍यूशन SME सेगमेंट में डेब्यू करने वाली अन्य कंपनियां होंगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT