ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज से खुला ASK ऑटोमोटिव का IPO, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

इसका इश्यू प्राइस 268-282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी इस IPO के जरिए 833.91 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:16 AM IST, 07 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में एक के बाद एक IPO की लाइन लगी है, आज से ऑटो एंसिलरी कंपनी ASK ऑटोमोटिव का IPO से खुल गया है. इस IPO में पैसा लगाना चाहिए या इससे दूर रहना चाहिए, ये फैसला करने से पहले आपको कंपनी के बारे में और IPO के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है.

ASK ऑटोमोटिव का IPO

ये IPO आज से खुला है, 9 नवंबर को बंद होगा. ये IPO पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. यानी इश्यू से जो भी कमाई होगी, वो शेयधारकों के पास जाएगी, कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा. OFS में कंपनी के प्रोमोटर्स कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी 2,95,71,390 शेयर बिक्री के लिए रखेंगे.

इसका इश्यू प्राइस 268-282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी इस IPO के जरिए 833.91 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ASK ऑटोमोटिव ने IPO से पहले ही एंकर निवेशकों से 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 25 फंड्स को अपर प्राइस बैंड 282 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 88.71 लाख शेयर अलॉट किए हैं. इस भाव पर एंकर निवेशकों से जुटाई गई रकम 250.17 करोड़ रुपये है.

कंपनी का बिजनेस

ASK ऑटोमोटिव कंपनी एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है, यानी ये ऑटो कंपनियों के लिए पार्ट्स बनाती है. ये देश के उन सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स में शुमार है जो भारत में 2-व्हीलर्स के लिए ब्रेक शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम बनाते हैं. वित्त वर्ष 2022 के मुताबिक भारत में इनका मार्केट शेयर करीब 50% के करीब है.

कंपनी इन हाउस डिजाइनिंग, डेवलपिंग और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के साथ सेफ्टी सिस्टम्स और क्रिटिकल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. ये पावरट्रेन एगनॉस्टिक बनाती है, जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से लेकर इंटरनल कंम्बशन इंजन ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स तक के लिए होता है. कंपनी के पास कुछ बड़े क्लाइंट्स हैं जैसे- TVS मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बजाज ऑटो.

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

इसको वैल्युएशन के तराजू पर देखें तो अपर प्राइस बैंड पर प्राइस-टू-अर्निंग रेश्यो 45.6 गुना के साथ पब्लिक इश्यू की मार्केट कैप 5,559 करोड़ रुपये होती है. रिलायंस सिक्योरिटीज का कहना है कि ASK ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से आगे बढ़ेगी. कंपनी अपने प्रोडक्ट बास्केट में विविधता लाने में सक्षम है, ये मौजूदा प्रोडक्ट्स के लिए नए सॉल्यूशंस ऑफर करती है और अपने हर एक प्रोडक्ट्स के लिए कंटेंट को बढ़ाने में सक्षम है. हम इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT