ASK ऑटोमोटिव (ASK Automotive Ltd.) की बाजार में ठीक-ठाक लिस्टिंग हुई है. BSE पर ये शेयर 8.12% प्रीमियम के साथ 304.9 रुपये पर लिस्ट हुआ है. जबकि NSE पर ये 7.55% प्रीमियम के साथ 303.3 रुपये पर लिस्ट हुआ है. IPO का इश्यू प्राइस 282 रुपये था.
834 करोड़ रुपये का ये IPO अपने अंतिम दिन 51.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन संस्थागत निवेशकों की तरफ से मिला था, ये हिस्सा 142.41 गुना भरा था. इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 35.47 गुना भरा था और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 5.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ये IPO पूरी तरह से OFS था, जिसमें बिक्री के लिए 2.95 करोड़ (2,95,71,390) शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया था. प्रोमोटर्स कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी ने अपने हिस्से के शेयर बिक्री के लिए रखे थे. चूंकि ये OFS था, इसलिए नए शेयर जारी नहीं हुए. इश्यू के बाद प्रोमोटर्स शेयरहोल्डिंग घटकर करीब 85% हो जाएगी. चूंकि ASK ऑटोमोटिव का इश्यू पूरी तरह से एक OFS है, इसलिए इश्यू से हुई पूरी कमाई बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी और कंपनी को इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा.
ASK ऑटोमोटिव ने IPO से पहले ही एंकर निवेशकों से 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 25 फंड्स को अपर प्राइस बैंड 282 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 88.71 लाख शेयर अलॉट किए हैं. इस भाव पर एंकर निवेशकों से जुटाई गई रकम 250.17 करोड़ रुपये है.
ASK ऑटोमोटिव कंपनी एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है, यानी ये ऑटो कंपनियों के लिए पार्ट्स बनाती है. ये देश के उन सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स में शुमार है जो भारत में 2-व्हीलर्स के लिए ब्रेक शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम बनाते हैं. वित्त वर्ष 2022 के मुताबिक भारत में इनका मार्केट शेयर करीब 50% के करीब है.
कंपनी इन हाउस डिजाइनिंग, डेवलपिंग और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के साथ सेफ्टी सिस्टम्स और क्रिटिकल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. ये पावरट्रेन एगनॉस्टिक बनाती है, जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से लेकर इंटरनल कंम्बशन इंजन ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स तक के लिए होता है. कंपनी के पास कुछ बड़े क्लाइंट्स हैं जैसे- TVS मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बजाज ऑटो.