ADVERTISEMENT

Ather Energy Listing: एथर एनर्जी की फीकी एंट्री, NSE पर 2.18% प्रीमियम के साथ 328 रुपये पर लिस्ट

कंपनी महाराष्ट्र E2W फैक्ट्री के लिए कैपेक्स पर 927.22 करोड़ रुपये इस्तेमाल करेगी. उधारी चुकाने के लिए 40.03 करोड़ रुपये, रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर 750 करोड़ रुपये और मार्केटिंग पर 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:06 AM IST, 06 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एथर एनर्जी की शेयर बाजार में फीकी एंट्री हुई है, NSE पर ये 2.18% प्रीमियम के साथ 328 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर ये 1.57% प्रीमियम के साथ 326.05 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि इसका इश्यू प्राइस 321 रुपये/ शेयर था.

आखिरी दिन पूरा भरा था इश्यू

30 अप्रैल को बंद हुए एथर एनर्जी के IPO को कर्मचारियों की डिमांड की वजह से 1.43 गुना सब्सक्राइब किया गया. IPO तीसरे दिन भरने में कामयाब हुआ था, सोमवार को पहले दिन इसे 16% और दूसरे दिन 28% सब्सक्राइब किया गया था.

2,980.7 करोड़ रुपये के ऑफर में 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर और 354.8 करोड़ रुपये का OFS शामिल था. कंपनी ने एंकर निवेशकों से करीब 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

कंपनी महाराष्ट्र E2W फैक्ट्री के लिए कैपेक्स पर 927.22 करोड़ रुपये इस्तेमाल करेगी. उधारी चुकाने के लिए 40.03 करोड़ रुपये, रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर 750 करोड़ रुपये और मार्केटिंग पर 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी. OFS में कंपनी के संस्थापकों और प्रोमोटर्स तरुण मेहता और स्वप्निल जैन सहित बाकियों ने अपनी इक्विटी बेची है.

क्या करती है कंपनी

एथर एनर्जी एक भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. इन-हाउस बैटरी पैक, पोर्टेबल चार्जर और मोटर के अलावा, अन्य प्रमुख E2W घटक, जैसे मोटर नियंत्रक, ट्रांसमिशन, वाहन नियंत्रण यूनिट्स, डैशबोर्ड, DC-DC कन्वर्टर्स, हार्नेस और चेसिस कंपनी द्वारा इन-हाउस डिजाइन किए जाते हैं. कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 और वित्तीय वर्ष 2024 को समाप्त नौ महीनों में गाड़ियां 1.07 लाख और 1.09 लाख E2W बेचे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT