अगर आप भी निवेश के लिए IPO का इंतजार कर रहे हैं तो अपना पैसा बचा कर रखें. क्योंकि इलेक्ट्रिक 2-व्हीलल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) अपना IPO लॉन्च करने वाली है. IPO के लिए प्राइस बैंड भी तय हो चुका है.
कंपनी ने बताया है कि IPO का प्राइस बैंड ₹304-321 प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 2,981 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. एथर एनर्जी का ये IPO 28 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. तीन दिनों तक चलने वाला IPO 30 अप्रैल को बंद होगा. आपको बताते चलें कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए ये पहला बड़ा IPO आ रहा है.
वहीं, एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली लगाने का प्रोसेस 25 अप्रैल को एक दिन के लिए होगा. आपको बताते चलें कि इस ऑफर में 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रोमोटर्स और अन्य शेयरधारकों 1.1 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए रखेंगे. कंपनी इस IPO से महाराष्ट्र में नई टू-व्हीलर फैक्ट्री खोलने के साथ अपने कर्ज को कम करना चाहती है.
एथर एनर्जी का IPO 28 से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा
एंकर प्लेसमेंट 25 अप्रैल को होगा
2,626 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे
1.1 करोड़ शेयरों का OFS भी शामिल
IPO का प्राइस बैंड ₹304-321/ शेयर
ओला के बाद किसी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी का ये दूसरा IPO है. ओला इलेक्ट्रिक पिछले साल अगस्त में 6,145 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई थीं.