रेखा राकेश झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) निवेशित बाजार स्टाइल रिटेल का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए शक्रवार को खुल गया है. खुलने के पहले दिन IPO को सुबह 11 बजे तक 14% सब्सक्राइब किया गया है.
बाजार स्टाइल रिटेल इस IPO से 834.7 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. इसमें 38 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिससे कंपनी को 148 करोड़ रुपये मिलेंगे, साथ ही 1 करोड़ 77 लाख शेयरों का OFS शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 686.68 करोड़ रुपये होती है.
IPO का प्राइस बैंड ₹370 से ₹389 प्रति शेयर है, जिसमें न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम ₹14,782 निवेश करना होगा. बाजार स्टाइल रिटेल की BSE और NSE पर 6 सितंबर को लिस्टिंग होगी.
न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयर है. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 14,782 रुपये का निवेश करना होगा. छोटे नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर और बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के पास न्यूनतम 14 लॉट और 68 लॉट हैं, जिनके लिए 2.07 लाख रुपये और 1.01 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता होती है.
पहले दिन सुबह 11 बजे तक 14% सब्सक्राइब
NII: 13%
RIIs: 24%
कर्मचारियों का हिस्सा: 2.18 गुना
इश्यू खुला - 30 अगस्त
इश्यू बंद - 3 सितंबर
लिस्टिंग- 6 सितंबर
प्राइस बैंड - ₹370-389/शेयर
लॉट साइज - 38 शेयर
कुल इश्यू साइज - ₹834.7 करोड़
फ्रेश इश्यू - ₹148 करोड़
OFS - ₹686.7 करोड़
बाजार स्टाइल रिटेल, मूल रूप से जून 2013 में 'द्वारकादास मोहनलाल प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में शुरू हुई थी. बाद में इसका नाम बदलकर बाजार स्टाइल रिटेल कर दिया गया और ये स्टाइल बाजार के नाम से रिटेल स्टोर्स चलाती है. ये कंपनी पूर्वी भारत में बड़े फैशन रिटेलर्स में गिनी जाती है.
बाजार स्टाइल रिटेल 2017 और 2024 के बीच सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैल्यू रिटेलर है, जिसके रिटेल फुटप्रिंट में अब 146 शहरों में 162 स्टोर शामिल हैं. कंपनी ने FY2024 में प्रति ग्राहक 1,039 का औसत ट्रांजैक्शन वैल्यू हासिल किया और इस मामले में ये देश में लिस्टेड वैल्यू रिटेलर्स में दूसरे नंबर पर है.