ADVERTISEMENT

Bansal Wire IPO: खुल गया 745 करोड़ रुपये का IPO, जानिए पूरी डिटेल

बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने IPO के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. IPO में 2.91 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:33 PM IST, 03 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire) का IPO बुधवार के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. शुक्रवार यानी 5 जुलाई को बंद होने वाले इश्यू के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू के साथ 243-256 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 58 शेयर है, जिसके लिए कम से कम 14,848 रुपये निवेश करने होंगे. छोटे नॉन इंस्टिटूशनल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 812 है, इसके लिए 2.07 लाख रुपये निवेश करना होगा.

IPO से जुड़ी जानकारी

खुलने की तारीख: 3 जुलाई

बंद होने की तारीख: 5 जुलाई

इश्यू प्राइस: 243-256 रुपये प्रति शेयर

इश्यू का कुल साइज: 745 करोड़ रुपये

लॉट साइज: 58 शेयर

क्या है कंपनी का बिजनेस

बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries) एक स्टेनलेस स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो तीन सेगमेंट में काम करती है हाई कार्बन स्टील वायर, लो-कार्बन स्टील वायर और स्टेनलेस स्टील वायर. कंपनी 3,000 से अधिक प्रकार के स्टील वायर प्रोडक्ट बनाती है और ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर और ट्रांसमिशन, कृषि, इंजीनियरिंग और हार्डवेयर जैसे सेक्टर्स में कंपनी के 5,000 से अधिक ग्राहक हैं.

कंपनी 50 से अधिक देशों में भी काम करती है. पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी का एक्सपोर्ट कारोबार 47.15% की कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ बढ़ा है.

कहां होगा पैसों का उपयोग

कंपनी IPO से जुटाई रकम का एक बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी और उसकी सहायक कंपनी 452.68 करोड़ रुपये और 93.71 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने पर करेगी. बाकी बचे पैसों का उपयोग कंपनी के वर्किंग कैपिटल और दूसरे कॉरपोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा.

क्या है कंपनी वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2021 और 2023 के बीच, बंसल वायर का रेवेन्यू 27.8% की कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ा है. 2023 तक आय 2,412.01 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. पिछले तीन वर्षों में, कंपनी का नेट प्रॉफिट 20.33% की कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ बढ़ा है.

बिजनेस में जोखिम

  • कंपनी के रॉ मटेरियल में कोई भी तेजी कंपनी के बिजनेस को प्रभावित कर सकता है

  • किसी भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बंद होने से बिजनेस पर प्रभाव पड़ सकता है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT