ADVERTISEMENT

30 अगस्त से खुल रहा है स्टाइल बाजार रिटेल का IPO, जानें सारी जानकारी

स्टाइल बाजार ने IPO का प्राइस बैंड ₹370 से ₹389 प्रति शेयर के बीच तय किया है.
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी07:52 PM IST, 27 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रेखा राकेश झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) निवेशित बाजार स्टाइल रिटेल का IPO खुलने वाला है. कंपनी स्टाइल बाजार के नाम से रिटेल स्टोर्स चलाती है.

बाजार स्टाइल रिटेल इस IPO से ₹834.68 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है. इसमें 38 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिससे कंपनी को 148 करोड़ रुपये मिलेंगे, साथ ही 1 करोड़ 77 लाख शेयरों का OFS शामिल है, जिनसे कुल 686.68 करोड़ रुपये मौजूदा निवेशकों को मिलेंगे. ये पब्लिक इश्यू 30 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 सितंबर को बंद हो जाएगा. बाजार स्टाइल रिटेल की BSE और NSE पर 6 सितंबर को लिस्टिंग होगी.

IPO का प्राइस बैंड ₹370 से ₹389 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है, जिसमें न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम ₹14,782 निवेश करना होगा.

बाजार स्टाइल रिटेल IPO के बारे में 

  • इश्यू खुला - 30 अगस्त

  • इश्यू बंद - 3 सितम्बर

  • लिस्टिंग- 6 सितम्बर

  • प्राइस बैंड - 370-389/शेयर

  • लॉट साइज - 38 शेयर

  • कुल इश्यू साइज - 8,34.68 करोड़

  • ताजा शेयर - 148 करोड़

  • OFS - 686.68 करोड़

कहां होगा पैसों का उपयोग

बाजार स्टाइल रिटेल जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कुछ बकाया चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी.

क्या है बाजार स्टाइल रिटेल का बिजनेस

बाजार स्टाइल रिटेल, मूल रूप से जून 2013 में 'द्वारकादास मोहनलाल प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में शुरू हुई थी. बाद में इसका नाम बदलकर बाजार स्टाइल रिटेल कर दिया गया और ये स्टाइल बाजार के नाम से रिटेल स्टोर्स चलाती है. ये कंपनी पूर्वी भारत में बड़े फैशन रिटेलर में गिनी जाती है.

बाजार स्टाइल रिटेल 2017 और 2024 के बीच सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैल्यू रिटेलर है, जिसके रिटेल फुटप्रिंट में अब 146 शहरों में 162 स्टोर शामिल हैं. कंपनी ने FY2024 में प्रति ग्राहक 1,039 का औसत ट्रांजैक्शन वैल्यू हासिल किया और इस मामले में ये देश में लिस्टेड वैल्यू रिटेलर्स में दूसरे नंबर पर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT