ADVERTISEMENT

बेलराइज इंडस्ट्रीज की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, NSE पर 11% प्रीमियम के साथ 100 रुपये पर लिस्ट

कंपनी का लक्ष्य इश्यू से मिले पैसों में से 1,618.1 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:04 AM IST, 28 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries Ltd.) की शेयर बाजार में ठीक-ठाक लिस्टिंग हुई है. NSE पर ये 11.11% प्रीमियम के साथ 100 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. BSE पर इसकी लिस्टिंग 9.44% प्रीमियम के साथ 98.50 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. जबकि इसका इश्यू प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर था.

हालांकि इसके बाद बेलराइज का शेयर इंट्राडे में 91.95 रुपये तक फिसल भी गया और 102.40 रुपये का इंट्राडे हाई भी बनाया. फिलहाल ये 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 94.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

लेमन मार्केट्स डेस्क के गौरव गर्ग ने कहा, 'जबकि QIB सेगमेंट में संस्थागत निवेशकों का रिस्पॉन्स काफी धीमा 73% था, 645 करोड़ रुपये की पूरी तरह से सब्सक्राइब की गई एंकर बुक ने विश्वसनीयता बढ़ाई'. उन्होंने कहा कि मजबूत GMP और व्यापक निवेशक भागीदारी बेलराइज के भविष्य में सकारात्मक बाजार विश्वास को दर्शाती है.'

23 मई को बंद हुए बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO को 41.3 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 108 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 4.27 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 38.33 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस ऑफर में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए.

कंपनी का लक्ष्य इश्यू से मिले पैसों में से 1,618.1 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

बेलराइज इंडस्ट्रीज एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता है जो 2-व्हीलर, 3-व्हीलर 4-व्हीलर, कमर्शियल वाहनों और कृषि वाहनों के लिए सुरक्षा-क्रिटिकल सिस्टम्स और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस की एक पूरी सीरीज पेश करती है.

इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मेटल चेसिस सिस्टम, पॉलीमर कंपोनेंट, सस्पेंशन सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट और एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं. कंपनी के उत्पाद काफी हद तक वाहन पावरट्रेन टाइप्स से अलग हैं, जिससे ये इलेक्ट्रिक वाहनों और ICE वाहनों दोनों के लिए कारगर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT