भारती एयरटेल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी, भारती हेक्साकॉम का IPO 3 अप्रैल को खुलेगा और 5 अप्रैल को बंद होगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस IPO से कंपनी 4,065-4,275 करोड़ रुपये के बीच जुटाना चाहती है, एंकर निवेशको के लिए बोली 2 अप्रैल से शुरू होगी.
ये पब्लिक इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है, इसके बाद इसमें सरकारी कंपनी TCI की हिस्सेदारी घटकर 10% रह जाएगी, वर्तमान ये हिस्सेदारी 30% है. भारती एयरटेल की इसमें 70% हिस्सेदारी है.
SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, ऐक्सिस कैपिटल, BOB कैपिटल मार्केट्स, ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
1995 में स्थापित, भारती हेक्साकॉम विशेष रूप से राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में काम करती है, कंपनी राजस्थान में फिक्स्ड लाइन और ब्रॉडबैंड सेवाएं भी प्रदान करती है.
इसने सितंबर तिमाही में 69 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2023 में बढ़कर 3,420 करोड़ रुपये हो गई है.