ADVERTISEMENT

Borana Weaves IPO Listing: बोराना वीव्स ने बना दिए IPO निवेशकों के पैसे; लिस्टिंग के बाद शेयर 18% से ज्यादा चढ़ा

कंपनी का इरादा सूरत में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 713 करोड़ रुपये खर्च करने का है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:03 AM IST, 27 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बोराना वीव्स (Borana Weaves Ltd.) के IPO ने अपने निवेशकों का मालामाल कर दिया है. आज NSE, BSE दोनों पर ये 12.50% प्रीमियम के साथ 243 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. जबकि इसका इश्यू प्राइस 216 रुपये था.

सुबह 10:50 बजे ये अपने इश्यू प्राइस से 18% ऊपर 255.15 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था, जो कि लिस्टिंग प्राइस से 5% ऊपर है. बोराना वीव्स का IPO, जो 22 मई को बंद हुआ, 148.78 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें गैर-संस्थागत कर्मचारियों की ओर से अच्छी डिमांड देखने को मिली थी. ऑफर में 144.89 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए.

कंपनी का इरादा सूरत में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 713 करोड़ रुपये खर्च करने का है. ग्रे फैब्रिक उत्पादन का विस्तार करना, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए पैसे की जरूरतों के लिए 265 करोड़ रुपये और बाकी सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए इस्तेमाल करना है.

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर था और केफिन टेक्नोलॉजीज IPO का रजिस्ट्रार था.

बोराना वीव्स सूरत में स्थित एक कपड़ा निर्माता है, जो बिना ब्लीच किए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के उत्पादन में विशेषज्ञता रखता है. ये कपड़ा फैशन, पारंपरिक वस्त्र, तकनीकी वस्त्र, गृह सज्जा और आंतरिक डिजाइन सहित विभिन्न उद्योगों में रंगाई और छपाई जैसे आगे की प्रोसेसिंग के लिए एक बुनियादी सामग्री के रूप में काम करता है.

ग्रे कपड़े के अलावा, बोराना वीव्स पॉलिएस्टर टेक्सचर्ड यार्न का भी निर्माण करता है, जिसे पॉलिएस्टर-ओरिएंटेड यार्न को गर्म करके तैयार किया जाता है, जो ग्रे कपड़े के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT