ADVERTISEMENT

आज से साएंट DLM के IPO में पैसा लगाने का मौका, लेकिन पहले इश्यू के बारे में जान लीजिए सबकुछ

कंपनी इस इश्यू के जरिए 592 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2,23,39,623 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:28 AM IST, 27 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विसेज और सॉल्‍यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी साएंट DLM लिमिटेड (Cyient DLM Limited) का IPO आज से बोली लगाने के लिए खुल रहा है. क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, इसका फैसला करने से पहले आपको इस IPO और कंपनी के बारे में कुछ बेसिक जानकारियां जरूर हासिल कर लेनी चाहिए. आइए इन डिटेल्स को देख लेते हैं.

IPO का इश्यू प्राइस

इस कंपनी का IPO आज यानी 27 जून से खुला है और इसमें 30 जून तक निवेश किया जा सकता है. साएंट DLM लिमिटेड ने इस IPO का प्राइस बैंड 250–265 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी के मुताबिक निवेशकों के लिए लॉट साइज 56 शेयरों का है, यानी एक बार में कम से 56 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर बैंड पर एक लॉट के लिए आपको 14840 रुपये खर्च करने होंगे.

कंपनी इस इश्यू के जरिए 592 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2,23,39,623 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल होगा.

साएंट DLM IPO की खास जानकारियां

  • तारीख: 27–30 जून, 2023

  • इ्श्यू साइज: Rs 592 करोड़

  • फेस वैल्यू: 10 रुपये प्रति शेयर

  • प्राइस बैंड: 250–265 रुपये प्रति शेयर

  • फ्रेश इश्यू: 2,23,39,623 शेयर

  • लॉट साइज: 56 शेयर

  • लिस्टिंग: BSE and NSE

कंपनी कहां करेगी IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल?

इश्यू के जरिए मिली राशि में से 291.09 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, 43.57 करोड़ कैपेक्स पर, 160.91 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए होगा. इसके अलावा 70 करोड़ रुपये अधिग्रहण और बाकी सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में लगाए जाएंगे.

कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट में अमांसा इंवेस्टमेंट्स को 265 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पर 40.8 लाख शेयर आवंटित करके 108 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और JM फाइनेंशियल लिमिटेड हैं.

क्या काम करती है साएंट DLM?

साएंट DLM लिमिटेड की शुरुआत 30 जून 1993 को हुई थी. ये एक इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. इसका फोकस प्रोडक्ट के डिजाइन, बिल्डिंग और मेनटेनेंस पर होता है. कंपनी सेफ्टी क्रिटिकल सिस्टम जैसे कॉकपिट, इन फ्लाइट सिस्टम, लैंडिंग सिस्टम और मेडिकल डाइग्नोस्टिक इक्विपमेंट में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, केबल हार्नेस और बॉक्स बिल्ड को बनाती है.

कंपनी के लॉन्ग टर्म क्लाइंट्स में हनीवेल इंटरनेशनल, थेल्स ग्लोबल सर्विसेज SAS, ABB इंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शामिल हैं. ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मार्केट में 1,000 से ज्यादा कंपनियां हैं और टॉप 10 कंपनियों का इंडस्ट्री में 53% योगदान है. Hon Hai टेक्नोलॉजी या Foxconn मार्केट लीडर हैं. इसके बाद Pegatron, Quanta और Wistron आते हैं. इन सभी ने हाल ही में भारत में अपने स्टोर्स शुरू किए है. Cyient DLM का भारत में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी मौजूद नहीं है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT