ADVERTISEMENT

Deepak Builders Listing: दीपक बिल्‍डर्स की मार्केट में फीकी एंट्री, NSE पर 1.48% डिस्‍काउंट के साथ 200 रुपये पर लिस्‍ट

रिटेल कैटगरी में इसे 39.79 गुना, NII कैटगरी में 82.47 गुना और QIB कैटगरी में 13.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:12 AM IST, 28 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया (Deepak Builders & Engineers India Ltd.) की शेयर मार्केट में फीकी लिस्टिंग हुई है.

203 रुपये के इश्‍यू प्राइस की तुलना में NSE पर कंपनी के शेयर 1.48% डिस्‍काउंट के साथ 200 रुपये पर लिस्‍ट हुए, जबकि BSE पर 2.22% डिस्‍काउंट के साथ 198.50 रुपये पर लिस्‍ट हुए.

IPO को निवेशकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. 217.21 करोड़ रुपये मूल्य वाले 1.07 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू और 42.83 करोड़ रुपये के 21 लाख OFS के कॉम्बिनेशन वाले IPO को कुल मिला कर 41.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल कैटगरी में इसे 39.79 गुना, NII कैटगरी में 82.47 गुना और QIB कैटगरी में 13.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल?

IPO से पहले कंपनी ने जो RHP यानी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है, उसके अनुसार IPO से आए पैसे में से 112 करोड़ रुपये की राशि का इस्‍तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा.

दीपक बिल्डर्स ने कहा है कि 30 करोड़ रुपये की राशि का इस्‍तेमाल, कर्ज के भुगतान के लिए भी किया जाएगा. इसके अलावा, आय का एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अलग रखा जाएगा.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में, दीपक बिल्डर्स ने ऑपरेशन से 511.4 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की. ये वित्त वर्ष 2023 में 433.5 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 17% ज्‍यादा था.

वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट 60.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के 21.3 करोड़ रुपये की तुलना में करीब तीन गुना है.

इसी अवधि के दौरान, ब्याज, टैक्‍स, डिप्रीसिएशन से पहले की आय 52.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 117.5 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA मार्जिन 12.2% से बढ़कर 22.98% हो गया.

जून 2024 को समाप्त तिमाही में, कंपनी ने 105.1 करोड़ रुपये की आय और 14.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि EBITDA 31.4 करोड़ रुपये रहा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT