DOMS इंडस्ट्रीज के IPO में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि 13 दिसंबर यानी आज से खुला इश्यू 15 दिसंबर तक खुला रहेगा. IPO का साइज करीब 1200 करोड़ रुपये है. इसमें 350 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू, जबकि 850 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. प्राइस बैंड 750-790 रुपये तय किया है.
NDTV Profit हिंदी ने DOMS इंडस्ट्रीज के MD संतोष रसिकलाल रवेशिया और CFO राहुल शाह से IPO और कंपनी के फ्यूचर प्लान को लेकर खास बातचीत की है.
इश्यू खुला: 13 दिसंबर 2023
इश्यू बंद: 15 दिसंबर 2023
इश्यू प्राइस: 750-790 रुपये/शेयर
इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपये
फ्रेश इश्यू: 350 करोड़ रुपये
OFS: 850 करोड़ रुपये
मार्केट वैल्यू: करीब 4,793 करोड़ रुपये
DOMS इंडस्ट्रीज के MD संतोष रसिकलाल रवेशिया ने बताया कि IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी के एक्सपेंशन प्लान पर होगा. इस पर फ्रेश इश्यू के 350 करोड़ रुपये में से 280 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे.
इस संबंध में पहले भी बताया जा चुका है कि गुजरात में वलसाड जिले के अंबरगांव में मौजूदा यूनिट के पास ही नई यूनिट लगाने के लिए पैसे खर्च किए जाएंगे. इसका मकसद कई तरह के राइटिंग इंस्ट्रूमेंट प्रोडक्शन की कैपेसिटी बढ़ाना है.
उन्होंने बताया कि 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 400 करोड़ के करीब था, जो 2022 में बढ़ कर 680 करोड़ से ज्यादा रहा था. 2023 में हमने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया. उन्होंने बताया कि 2022 से 2023 तक कंपनी का मार्केट शेयर 8% से 12% तक बढ़ा है.
कंपनी के CFO राहुल शाह ने कहा कि फिलहाल हमें नए प्रोडक्ट्स लाने हैं. कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने पर है. इस बीच हम ये भी ध्यान रख रहे हैं कि मार्जिन पर भी प्रभाव न पड़े. इसके भी बढ़ने की उम्मीद है.
कंपनी के डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क पर MD रवेशिया ने कहा, 'हमारी पहुंच देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है. हमारे पास 120 चैनल पार्टनर्स हैं. 4,000 डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए 1.20 लाख रिटेलर्स तक DOMS की पहुंच है.
CFO राहुल शाह ने कहा, 'विस्तार की काफी संभावनाएं हैं. फिलहाल प्राइमरी कस्टमर्स पर हमारा फोकस रहेगा. फिर कंपनी अगला कदम उठाएगी.' कर्ज के सवाल पर उन्होंने कहा, 'कंपनी का ग्रॉस डेट 176 करोड़ के करीब है, कैश बैलेंस करीब 50 करोड़ रुपये है, यानी नेट डेट लगभग 126 करोड़ रुपये है. लेकिन कंपनी की ग्रोथ और एक्सपेंशन कैपिसिटी के चलते आगे कोई दिक्कत नहीं आने वाली है.'
पार्टनरशिप के सवाल पर MD संतोष रसिकलाल रवेशिया ने कहा, 'F.I.L.A. के साथ DOMS 11 साल से जुड़ा है. सबकुछ अच्छा चल रहा है. F.I.L.A. के पास 50 से ज्यादा सब्सिडियरी है और 150से ज्यादा देशों में मौजूदगी है, जिसका फायदा मिलने की उम्मीद है.'
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता घरेलू मार्केट में ग्रोथ रही है. इसके बाद ही हम इंटरनेशनल मार्केट में कदम बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा, 'DOMS के अब तक के सफर का आधार साझेदारी रही है और इसी विश्वास पर कंपनी का विकास हो रहा है.
बता दें कि DOMS कई तरह की ऑफिस स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी भारतीय बाजार के अलावा 45 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मौजूद है.