ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का शानदार आगाज, 19.83% प्रीमियम के साथ 71.90 रुपये पर लिस्ट

अपने अंतिम दिन तक ये IPO 73.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:33 AM IST, 10 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

केरल बेस्ड ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank Ltd.) की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है. शेयर BSE पर 19.83% प्रीमियम के साथ 71.90 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 18.33% प्रीमियम के साथ 71 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. IPO का इश्यू प्राइस 60 रुपये प्रति शेयर था.

IPO को बंपर मिला था रिस्पॉन्स

3 नवंबर को ये IPO लॉन्च हुआ था, अपने अंतिम दिन तक ये IPO 73.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे ज्यादा 173.52 गुना बोली संस्थागत निवेशकों की तरफ से मिलीं थीं. गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 84.37 गुना भरा था, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 16.97 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

इश्यू से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बैंक भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगा. फंड्स जुटाने से बैंक को कैपिटल एडिक्वेसी के लिए रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

कंपनी का बिजनेस

ESAF माइक्रो, रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग, पैरा-बैंकिंग जैसे- डेबिट कार्ड और थर्ड पार्टी फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्यूशन मुहैया कराती है. इसने मार्च 2017 में अपना बिजनेस शुरू किया था, नवंबर 2018 में रिजर्व बैंक एक्ट की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया.

बैंक ने खासतौर पर उन ग्राहकों पर अपना ध्यान केंद्रित करता है, जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं या सेमी-अर्बन सेंटर्स में हैं, जहां बैंकिंग सुविधाएं नहीं है, उन तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जाएंगी. जून तक, उनके ग्रॉस एडवांसेज का 63% और उनकी 71.7% शाखाएं इन केंद्र के ग्राहकों के लिए ही काम करती थीं.

31 मार्च, 2021 और 2023 की समान अवधि के बीच, असेट अंडर मैनेजमेंट के तहत बैंक का एसेट 8,426 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,331 करोड़ रुपये हुआ, जिसमें 39% का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट है. पिछले वित्त वर्ष में इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 9.68% था, जो वित्त वर्ष 2022 में 7.64% था.

बैंक का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

ESAF फाइनेंशियल होल्डिंग और कदमबेलिल पॉल थॉमस बैंक के प्रोमोटर्स हैं. प्रमोटरों के पास सामूहिक रूप से 31.2 करोड़ इक्विटी शेयर हैं, जो बैंक के प्री-ऑफर इश्यू, सब्सक्राइब और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी के 69.40% के बराबर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT