केरल बेस्ड ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank Ltd.) का IPO आज से खुल गया है, इसमें अगर आप पैसे लगाना चाहते हैं तो आपके पास 7 नवंबर तक मौका है, लेकिन इससे पहले आपको इस इश्यू के बारे में और लेंडर के बार में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए.
इस IPO का प्राइस बैंड 57-60 रुपये प्रति शेयर है. इसका लॉट साइज 250 शेयरों का है, यानि आपको कम से कम 250 शेयर खरीदने ही होंगे, इसके लिए अपर प्राइस बैंड पर आपको 15,000 रुपये का निवेश करना होगा.
IPO के जरिए बैंक 463 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है. इस इश्यू में 390.7 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 72 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा. इश्यू से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बैंक भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगा. फंड्स जुटाने से बैंक को कैपिटल एडिक्वेसी के लिए रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
ESAF फाइनेंशियल होल्डिंग और कदमबेलिल पॉल थॉमस बैंक के प्रोमोटर्स हैं. प्रमोटरों के पास सामूहिक रूप से 31.2 करोड़ इक्विटी शेयर हैं, जो बैंक के प्री-ऑफर इश्यू, सब्सक्राइब और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी के 69.40% के बराबर है. बैंक ने खासतौर पर उन ग्राहकों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है, जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं या सेमी-अर्बन सेंटर्स में हैं, जहां बैंकिंग सुविधाएं नहीं है, उनतक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जाएंगी.
स्मॉल फाइनेंस बैंकों की फेहरिस्त में ये छठा बैंक होगा जो लिस्ट होने जा रहा है, इससे पहले 5 स्मॉल फाइनेंस बैंकों की पहले से ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग हो रही है
Equitas Small Finance Bank
AU Small Finance Bank
Ujjivan Small Finance Bank
Suryoday Small Finance Bank
Utkarsh Small Finance Bank
31 मार्च, 2021 और 2023 की समान अवधि के बीच, असेट अंडर मैनेजमेंट के तहत बैंक का एसेट 8,426 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,331 करोड़ रुपये हुआ, जिसमें 39% का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट है. पिछले वित्त वर्ष में इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 9.68% था, जो वित्त वर्ष 2022 में 7.64% था.
अपर शेयर प्राइस बैंड पर इस इश्य का मौजूदा मार्केट कैप 3,088 करोड़ रुपये है, जिसका प्राइस टू इक्वटी रेश्यो पिछले वित्त वर्ष के EPS के आधार पर 8.94 गुना है.